चंदौली: जिला प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद चंदौली में कोरोना का कहर लगातार जारी है. मंगलवार को जिले में संक्रमण के 294 नए मामले सामने आए, जबकि 2 की मौत हो गई. इसके साथ ही एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 3,601 हो गई है. दीनदयाल नगर में हालात और भी खराब हैं. यहां पिछले 24 घंटों में 91 कोरोना संक्रमित मिले.
किस इलाके में संक्रमण के कितने मामले?
मंगलावर को पाए गए संक्रमण के 294 नए मामलों में 02 बालक, 02 बालिका, 92 महिला व 198 पुरूष शामिल हैं. ये सभी लोकल ट्रैवलिंग या अपने कार्यस्थल से संक्रमित हुए हैं. संक्रमितों में बरहनी ब्लॉक के 21, चहनिया के 10, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 42 व नगरीय क्षेत्र के 20, चन्दौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 45 व नगरीय क्षेत्र के 33, धानापुर ब्लॉक के 25, नियामताबाद ब्लॉक के 13, डी.डी.यू. नगर के 91, सकलडीहा ब्लॉक के 05, शहाबगंज ब्लॉक के 11 लोग शामिल हैं. इनके सम्पर्क में आए अन्य व्यक्तियों की कांटैक्ट ट्रेसिंग कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.