चंदौली : वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू लगाने का फार्मूला चंदौली जनपद के लिए अच्छा साबित हुआ. शुक्रवार रात 8 बजे से सोमवार की सुबह 7 बजे तक जारी वीकेंड लॉकडाउन के बाद जिले में मंगलवार को प्राप्त जांच रिपोर्ट में 294 नये कोरोना संक्रमित मरीज मिले. इसके अलावा 353 मरीज इलाज के बाद स्वस्थ हुए. वहीं बीते 24 घंटे में जनपद में दो कोरोना संक्रमित मरीजों की मौत होने की सूचना है. हालांकि इस बीच पीडीडीयू नगर के कोरोना ग्राफ में कोई खास परिवर्तन नहीं हुआ.
मंगलवार को जो कोरोना मरीज मिले हैं उनमें 2 बालक, 2 बालिका, 92 महिलाएं और 198 पुरूष हैं. इसमें जनपद बरहनी ब्लॉक के 21, चहनिया के 10, चकिया ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 42 और नगरीय क्षेत्र के 20, चंदौली ब्लॉक के ग्रामीण क्षेत्र के 45 और नगरीय क्षेत्र के 33, धानापुर ब्लॉक के 25, नियामताबाद ब्लॉक के 13, पीडीडीयू नगर के 91, सकलडीहा ब्लॉक के 5 और शहाबगंज ब्लॉक के 11 मरीज शामिल हैं.