चंदौली:जिले में रविवार को आई कोरोना जांच रिपोर्ट में 19 लोग कोरोना पॉजिटीव मिले हैं. इसमें से 11 प्रवासी मजदूर हैं, जबकि 8 लोकल हैं. फिलहाल सभी को आइसोलेट करते हुए कांटेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है. पिछले एक सप्ताह से जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ी है. बढ़ते मरीजों की संख्या और आपातकालीन स्थितियों से निपटने के लिए जिला प्रशासन राजकीय आईटीआई कॉलेज रेवसा में 200 बेड के हॉस्पिटल की तैयारी में जुटा है.
इसके अलावा पीएचसी धानापुर और सीएचसी भोगवारे को भी कोरोना मरीजों के इलाज के लिए एल-1 हॉस्पिटल के तौर पर शुरू किया जाएगा. रविवार को पूर्व में भेजे गए स्वैब सैम्पल में से 19 व्यक्तियों की रिपोर्ट पाॅजिटिव मिली है. इसमें 2 बालिका, 1 बालक और 3 महिलाओं समेत 19 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं. इनमें से 8 महाराष्ट्र, 1 दिल्ली, 1 गुजरात, 1 नोएडा से लौटे प्रवासी मजदूर हैं, जबकि 8 चन्दौली जिले के ही हैं, जो कि पूर्व में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के संपर्क आए हैं.