उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चंदौली: कोरोना के 15 नए मरीज आए सामने, संक्रमितों की संख्या पहुंची 119 - चंदौली में कोरोना वायरस

यूपी के चंदौली में गुरुवार को कोरोना के 15 नए मरीज सामने आए. जिले में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 119 पहुंच गई है. वहीं अबतक 2 लोगों की मौत भी हो चुकी है.

चंदौली में कोरोना
चंदौली में कोरोना

By

Published : Jun 26, 2020, 3:38 AM IST

चंदौली: जिले में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. गुरुवार रात आई कोरोना रिपोर्ट में 15 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव मिली है. इसमें 2 महिलाएं व 2 बच्चे भी शामिल हैं. चंदौली में कोरोना से संक्रमित होने वालों की संख्या 119 पहुंच गई है. वहीं इस वायरस से अब तक चंदौली जिले में 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

वैश्विक कोरोना के चलते घोषित लॉकडाउन के बाद प्रवासी मजदूरों का पलायन लगातार जारी है. इस दौरान महानगरों से लौट रहे कामगार अपने साथ कोरोना का संक्रमण भी लेकर आ रहे हैं. स्वास्थ्य महकमे द्वारा जांच के लिए भेजे गये नमूनों की गुरुवार रात रिपोर्ट आई. इसमें 15 लोगों में कोरोना की पुष्टि हुई, जिसमें 2 महिलाएं, 2 बच्चे और 11 पुरुष शामिल हैं.

कोरोना संक्रमित मरीजों में से 7 महाराष्ट्र, 2 दिल्ली, 1 हरियाणा, 1 हैदराबाद, 2 गुजरात से लौटे प्रवासी मजदूर हैं. इसमें 1 जीआरपी का जवान भी शामिल है जो प्रयागराज में तैनात है. इसके अलावा ब्लड बैंक पं. कमलापति त्रिपाठी चंदौली में कार्यरत स्वास्थ्यकर्मी की रिपोर्ट भी पॉजिटिव पाई गई है. 15 संक्रमित मरीजों में से बरहनी ब्लॉक में 1, चहनिया ब्लॉक के 2, चंदौली ब्लॉक के 8, सकलडीहा ब्लॉक के 3, नियामताबाद ब्लॉक के 1 लोग रहने वाले हैं.

सभी पॉजिटिव मरीजों को एल-1 श्रेणी के हॉस्पिटल दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल वाराणसी में आइसोलेट किया गया है. इसके साथ ही इन सभी के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जा रही है. वहीं उनके परिजनों को क्वारंटाइन किया गया. इसके अलावा ईएसआईसी एवं डडीडीयू हॉस्पिटल वाराणसी से पांच लोगों को डिस्चार्ज भी किया गया. जनपद चंदौली में कोरोना के कुल 119 केस हो गए हैं. इनमें एक्टिव केसों की संख्या 72 है, जबकि 46 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है. कोरोना संक्रमण के चलते 2 लोगों की मौत हो चुकी है.

ये भी पढ़ें:चन्दौली में घूस लेते हुए कानूनगो रंगे हाथ गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details