मुरादाबाद : ठाकुरद्वारा क्षेत्र में तेंदुए के आतंक से ग्रामीण बहुत परेशान हैं. पिछले डेढ़ साल में तेंदुए के हमले से तीन की मौत हो चुकी है और दर्जन भर लोग घायल हो चुके हैं. ग्रामीणों ने गन्ने के खेत से तेंदुए के दो शावकों को पकड़ा है. दोनों शावक लगभग छह महीने के हैं. जानकारी के बावजूद भी डेढ़ घंटे तक वन विभाग की टीम के नहीं पहुचने पर ग्रामीणों ने वन विभाग के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रोष जताया. वहीं धरपकड़ के दौरान मौके से एक तेंदुआ भागने में कामयाब हो गया.
गुलदार का आतंक चरम पर
मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र की सीमा उत्तरांचल के कार्बेट नेशनल पार्क से लगी हुई है. जिसकी वजह से आए दिन जंगली जानवर ग्रामीण क्षेत्रों में आ जाते है और गांववालों पर हमला कर उन्हें शिकार बनाते हैं. तीन महीने पूर्व ही एक छह साल की बच्ची को तेंदुए ने अपना शिकार बना लिया था. तेंदुए के आतंक से ग्रामीण अपने खेतों में टोली बनकर काम करते हैं. रविवार की शाम भी कुछ किसान गन्ने के खेत मे काम कर रहे थे, तभी एक तेंदुए ने किसानों पर हमला कर दिया. शोर मचाने पर तेंदुआ गन्ने के खेत मे छिप गया.