मुरादाबाद: जनपद में सर्दी के प्रकोप को देखते हुए एक और जहां निर्धन और असहाय लोगों की मदद के लिए कई सामाजिक संगठन आगे आ रहे हैं. वहीं मिशन शक्ति के तहत कई महिला संगठन भी मदद करने में पीछे नहीं हैं. इसी के तहत तहजीब एवं लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट की ओर से शनिवार को दिल्ली रोड पर जरूरतमंद लोगों को कंबल वितरण किए गए. साथ ही अपील की गई कि जो लोग सामर्थ्य हैं, वह निर्धन और असहाय लोगों की आगे आकर मदद करें.
मिशन शक्ति के तहत महिला संगठनों ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल - महिला संगठन ने जरुरतमंदों को बांटे कंबल
यूपी के मुरादाबाद में मिशन शक्ति के तहत महिला संगठन ने जरुरतमंदों को कंबल का वितरण किया गया. महिलाओं ने यह अपील भी की कि जो लोग सामर्थ्य हैं, वह निर्धन और असहाय लोगों की मदद करें.
पहाड़ों पर बर्फबारी होने से मैदानी इलाकों में शीतलहर का कहर बढ़ रहा है. इसकी वजह से ठंड का प्रकोप जारी है. ठंड की वजह से निर्धन और असहाय लोगों का जीवन मुश्किल हो गया. मिशन शक्ति के तहत जरूरतमंद लोगों की मदद के लिए नारी शक्ति भी आगे आ रही है. इसी के तहत रविवार को दिल्ली रोड पर जरूरतमंद लोगों को दिल्ली रोड स्थित पाश्र्वनाथ प्लाजा के सामने लाडली फाउंडेशन ट्रस्ट, तहजीब संस्था, एवं यस सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में कंबल वितरण किया गया.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रुप में एसपी सिटी अमित कुमार आनंद, जिला प्रोवेशन अधिकारी राजेश गुप्ता, नेशनल चेयरमैन यस नीरज खन्ना, चेयरमैन यस विशाल अग्रवाल, हेमंत जुनेजा, राजेश गुप्ता, अनुज कुमार उपस्थित रहे.