उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: जन्मदिन पार्टी में हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार - मुरादाबाद खबर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद के कटघर थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को हुई हर्ष फायरिंग के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हर्ष फायरिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. हर्ष फायरिंग की घटना जन्मदिन पार्टी के बाद हुई थी.

etv bharat
हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Jan 4, 2020, 1:00 PM IST

मुरादाबाद: जिले के कटघर थाना क्षेत्र में 2 जनवरी को हुई हर्ष फायरिंग के मामले पुलिस ने आनन-फानन में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की और दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. हर्ष फायरिंग की घटना एक जन्मदिन पार्टी के बाद हुई थी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से हड़कम्प मच गया था. पुलिस इस घटना में शामिल अन्य आरोपियों को तलाश कर रही है.

हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार.

हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार

  • 2 जनवरी को सोशल मीडिया पर हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ था.
  • इसके बाद अधिकारी सक्रिय हुए और मामले की जांच एसओ कटघर को सौंपी गई.
  • जांच में हर्ष फायरिंग का मामला कटघर थाना क्षेत्र के गोविंदनगर मोहल्ले का पाया गया.
  • इसके बाद बैंकेट हाल के संचालक से पूछताछ कर आरोपियों की शिनाख्त की गई.
  • पुलिस ने जन्मदिन पार्टी के दौरान सड़क पर खड़े होकर हर्ष फायरिंग करने वाले दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

इसे भी पढ़ें- मुरादाबाद में हर्ष फायरिंग का वीडियो वायरल, जांच में जुटी पुलिस

पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने हर्ष फायरिंग करने की बात स्वीकार की है. साथ ही फायरिंग करने में शामिल अन्य लोगों की जानकारी भी पुलिस को दी है. पुलिस अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रहीं है. इस घटना का वीडियो एक स्थानीय निवासी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया था. वीडियो के वायरल होने के बाद पुलिस ने घटना स्थल का निरीक्षण कर कारतूस के खाली खोखे बरामद किए थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details