उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना से बिगड़ रहे हालात, तीन पीड़ितों की मौत

मुरादाबाद जनपद में सोमवार को तीन कोरोना पीड़ितों की मौत के बाद हड़कंप मच गया. सोमवार सुबह एक कोरोना पॉजिटिव डॉक्टर की मौत हो गई. वहीं देर शाम टीएमयू में भर्ती एक बुजुर्ग महिला और रामपुर के रहने वाले एक 75 वर्षीय बुजुर्ग ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.

कोरोना से पीड़ित तीन की मौत
कोरोना से पीड़ित तीन की मौत

By

Published : Apr 21, 2020, 7:48 AM IST

मुरादाबाद : जनपद में कोरोना वायरस का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है. सोमवार को टीएमयू हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना से पीड़ित तीन मरीजों की मौत हो गई. इसके साथ ही मंडल में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 5 हो गया है. सोमवार सुबह जनपद में रहने वाले डॉक्टर की मौत हुई, वहीं देर रात कटघर क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला और रामपुर से भर्ती किए गए बुजुर्ग की भी इलाज के दौरान अस्पताल में ही मौत हो गई.

कोरोना संक्रमित डॉक्टर पिछले आठ दिनों से आइसोलेशन में थे. देर शाम उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया गया था. जनपद में कोरोना से दूसरी मौत, कटघर थाना क्षेत्र की रहने वाली बुजुर्ग महिला की हुई. बुजुर्ग महिला को सांस की बीमारी होने पर टीएमयू में भर्ती कराया गया था. जहां वो कोरोना पॉजिटिव पाई गईं.

सोमवार को ही रामपुर जनपद के टांडा के रहने वाले एक व्यक्ति ने भी इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. उनकी उम्र 75 साल की थी और 17 अप्रैल को उनका सैम्पल जांच के लिए भेजा गया था जो पॉजिटिव पाया गया. कोरोना पॉजिटिव तीन लोगों की एक दिन में हुई मौत के बाद प्रशासन में हड़कम्प मचा हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details