उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राष्ट्रगान भूलने का मामला : एसटी हसन बोले- याददाश्त कमजोर नहीं...और यूं सुनाने लगे राष्ट्रगान - moradabad latest news

यूपी के मुरादाबाद में ध्वजारोहण करने पहुंचे सपा सांसद डॉ. एसटी हसन (Sp Mp St Hasan) और समाजवादी पार्टी के पदाधिकारी राष्ट्रगान (National Anthem) पूरा नहीं गा सके. मीडिया में खबर चलने के बाद सांसद ने अब एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वह राष्ट्रगान गा रहे हैं.

सपा सांसद एसटी हसन ने दी सफाई
सपा सांसद डॉ. एसटी हसन

By

Published : Aug 16, 2021, 10:03 AM IST

Updated : Aug 16, 2021, 4:21 PM IST

मुरादाबाद:रविवार को पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन (Sp Mp St Hasan) और उनके पदाधिकारी एक नए विवाद में फंस गए. दरअसल, एसटी हसन और उनके साथ मौजूद लोगों ने ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान गाना शुरू किया लेकिन पूरा नहीं कर सके. यह मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगा. जानकारी होते ही सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि बचपन से राष्ट्रगान गाता आ रहा हूं, मुझको पूरा राष्ट्रगान याद है. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है.

इस पूरे मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने सफाई देते हुए कहा, "रविवार को 15 अगस्त पर एक जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि था. ध्वजारोहण के बाद जब राष्ट्रीय गान शुरू हुआ तो बीच में कुछ लोगों ने गलत राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया. मैंने उनको टोका तो वह चुप हो गए. पर मेरे पीछे की तरफ खड़े लोगों ने राष्ट्रगान को पूरा किया. उसके बाद वह वहां से चले आये. खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में एसटी हसन ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि मुझको राष्ट्रीय गान पूरा आता है. मेरी याददाश्त कमजोर नहीं है.

सपा सांसद एसटी हसन ने दी सफाई

आपको बता दें कि रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गलशहीद थाने के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नबाब मज्जू खां की कब्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद सपा सांसद एसटी हसन ने गलशहीद पार्क में एक आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया. उसके बाद जब सभी राष्ट्रीय गान गाने के लिए खड़े हुए तो कोई मोबाइल देख रहा था तो कोई हाथ बांधकर खड़ा था. सावधान की स्थिति में कोई नहीं था.

जैसे ही राष्ट्रगान शुरू हुआ सांसद और समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष डीपी यादव, महानगर अध्यक्ष शाने अली शानू सहित वहां मौजूद सभी लोग मिलकर गाने लगे. अचानक सभी चुप हो गए और पूरा राष्ट्रगान नहीं गा सके. जिसके बाद किसी तरह से राष्ट्रगान खत्म कर सांसद और सपा पदाधिकारी वहां से निकल चले.

इसे भी पढ़ें -ये हैं हमारे 'माननीय', इनको नहीं आता राष्ट्रगान

Last Updated : Aug 16, 2021, 4:21 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details