मुरादाबाद:रविवार को पूरे देश में 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाया गया. इस अवसर पर मुरादाबाद से सपा सांसद डॉ. एसटी हसन (Sp Mp St Hasan) और उनके पदाधिकारी एक नए विवाद में फंस गए. दरअसल, एसटी हसन और उनके साथ मौजूद लोगों ने ध्वजारोहण के दौरान राष्ट्रगान गाना शुरू किया लेकिन पूरा नहीं कर सके. यह मामला सोशल मीडिया में खूब वायरल होने लगा. जानकारी होते ही सांसद ने सफाई देते हुए कहा कि बचपन से राष्ट्रगान गाता आ रहा हूं, मुझको पूरा राष्ट्रगान याद है. इसको लेकर उन्होंने एक वीडियो भी जारी किया है.
इस पूरे मामले में सपा सांसद एसटी हसन ने सफाई देते हुए कहा, "रविवार को 15 अगस्त पर एक जगह ध्वजारोहण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि था. ध्वजारोहण के बाद जब राष्ट्रीय गान शुरू हुआ तो बीच में कुछ लोगों ने गलत राष्ट्रगान गाना शुरू कर दिया. मैंने उनको टोका तो वह चुप हो गए. पर मेरे पीछे की तरफ खड़े लोगों ने राष्ट्रगान को पूरा किया. उसके बाद वह वहां से चले आये. खबर मीडिया में प्रकाशित होने के बाद आनन-फानन में एसटी हसन ने एक वीडियो जारी किया और कहा कि मुझको राष्ट्रीय गान पूरा आता है. मेरी याददाश्त कमजोर नहीं है.
आपको बता दें कि रविवार को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गलशहीद थाने के पास स्वतंत्रता संग्राम सेनानी नबाब मज्जू खां की कब्र पर श्रद्धांजलि देने के बाद सपा सांसद एसटी हसन ने गलशहीद पार्क में एक आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण किया. उसके बाद जब सभी राष्ट्रीय गान गाने के लिए खड़े हुए तो कोई मोबाइल देख रहा था तो कोई हाथ बांधकर खड़ा था. सावधान की स्थिति में कोई नहीं था.