उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कलयुगी बेटे ने रुपयों के लालच में कराई मां की हत्या - latest news

एक कलयुगी बेटे ने 9 लाख रुपयों के लालच में आकर अपनी मां की हत्या करवा दी. बता दें कि महिला की हत्या की बीती 12 फरवरी को कर दी गई थी. फिलहाल पुलिस ने कलयुगी बेटे को गिरफ्तार कर लिया.

कलयुगी बेटा

By

Published : Feb 17, 2019, 11:41 PM IST

मुरादाबाद: 12 फरवरी को हुई एक बुजुर्ग महिला की हत्या का पुलिस ने खुलासा का कर दिया. खुलासे में जो सच सामने निकलकर आया वह बहुत ही शर्मनाक था. ऐसा इसलिए क्योंकि उस महिला की हत्या रुपयों के लालच में आकर उसके बेटे ने ही करवाई थी. फिलहाल पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

एक बेटे ने रुपयों के लालच में आकर अपनी मां की हत्या करवा दी.

मामला बिलारी थाना क्षेत्र के विजयपुर का है जहां एक कलयुगी बद्रीप्रसाद ने 9 लाख रुपयों के लालच में आकर पहले तो अपनी ही मां रामकली की हत्या करवा दी. बेटे ने एक शख्स से पहले मां की हत्या करवाई और फिर बचने के लिए खुद और हत्यारे को गोली मारकर घायल कर लिया. इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी.

मौके पर पहुंची पुलिस ने जब बेटे से पूछताछ की तो उन्हें शक हुआ. बद्रीप्रसाद ने बताया था कि वह अपनी मां और रणविजय के साथ मां की पेंशन के काम से मुरादाबाद गए थे. शाम को लौटे तो 9 बज गए थे तो घर की ओर पैदल ही चल दिए. इसी बीच रास्ते में कुछ अज्ञात लोगों ने मां पर गोली चला दी. इसके बाद बदमाशों ने हमारे ऊपर भी गोली चला दी, जिससे हम दोनों घायल हो गए.

एसपी देहात उदय शंकर सिंह ने बताया कि बिलारी थाना क्षेत्र में 12 फरवरी को एक बुजुर्ग महिला की हत्या कर दी गयी थी. इसके अलावा दो लोग गोली लगने से घायल हो गए थे. जब पुलिस ने मामले की जांच की तो पता चला कि वादी बद्रीप्रसाद खुद अपनी मां की हत्या में शामिल था. रुपये के लालच और जमीन बचाने के लिए बद्रीप्रसाद ने अपनी मां की हत्या करवाई थी. पुलिस ने बेटे को गिरफ्तार कर लिया है और हत्या का मुख्य आरोपी अस्पताल में भर्ती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details