मुरादाबाद : सिविल लाइन के एवरग्रीन कम्पाउंड में भाजपा ने व्यापारी प्रकोष्ठ में मंडलीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया गया. इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला ने शिरकत की. उन्होंने मंच से बोलते हुए कहा कि हमने बेरोजगारों को नौकरी लेने वाला नहीं नौकरी देने वाला बनाया है.
हमने बेरोजगारों को नौकरी पाने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाया है : केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री - मुरादाबाद
मुरादाबाद में भाजपा ने व्यापारी प्रकोष्ठ में मंडलीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन किया . इस सम्मेलन के मुख्य अतिथि केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री शिव प्रताप शुक्ला थे. उन्होंने व्यापारियों को बताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नही दिया तो देश 70 साल पीछे चला जाएगा.
पांच साल में 13 करोड़ लोगों को रोजगार दिया है. साथ ही व्यापारियों को योजनाओं से अवगत कराया और यह भी बताया कि लोकसभा चुनाव में भाजपा को वोट नहीं दिया तो देश 70 साल पीछे चला जाएगा. देश और प्रदेश में मोदी और योगी विकास के पर्यायवाची है. जब देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंच से कहा करते थे कि हम हर साल एक करोड़ लोगों को रोजगार देंगे तो विपक्ष के लोग तरह-तरह की बातें करते थे.
उन्होंने कहा कि हमने देश के बेरोजगारों को नौकरी नहीं दी, उनको रोजगार दिया. उनको उनके पैरों पर खड़ा किया. हमारी सरकार ने देश में पिछले पांच साल में पांच करोड़ रोजगार देने की जगह हमने इन बेरोजगारों को रोजगार दिया. पांच साल में मुद्रा योजना के माध्यम से 13 करोड़ लोगों को रोजगार उपलब्ध कराए. पिछले पंद्रह साल में बड़े उद्योगपति उत्तर प्रदेश में अपराधियों के डर से अपने उद्योग लगाने से डरते थे. योगी की सरकार बनने के बाद उद्योगपतियों ने प्रदेश की तरफ अपना रुख शुरू कर दिया है.