उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस विभाग में जीजा-साले का खेल, खुद बना मास्टर और साले को बना दिया कांस्टेबल - मुरादाबाद समाचार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कांस्टेबल जीजा की जगह साला पिछले 5 साल से नौकरी कर रहा था. अब किसी रिश्तेदार की शिकायत पर मामला का खुलासा और दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

मुरादाबाद के पुलिस विभाग में जीजा-साले का खेल
मुरादाबाद के पुलिस विभाग में जीजा-साले का खेल

By

Published : Jun 18, 2021, 4:49 PM IST

मुरादाबादः जिले के पुलिस विभाग में गड़बड़झाला सामने आया है. पिछले 5 साल से जीजा की जगह साला कांस्टेबल बनकर नौकरी करता रहा और विभाग को भनक तक नहीं लगी. अब रिश्तेदार की शिकायत पर मामला का खुलासा हुआ तो जीजा और साले के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस ने जीजा को गिरफ्तार कर लिया है, साला अभी फरार चल रहा है.

मुरादाबाद के पुलिस विभाग में कांस्टेबल पद पर तैनात अनिल कुमार ठाकुरद्वारा में पीआरवी 0281 पर तैनात था. कांस्टेबल अनिल कुमार का 2016 में अध्यापक पद पर चयन हो गया. इसके बाद अनिल कुमार ने अपनी सिपाही की नौकरी साले सुनील उर्फ सनी को तोहफे में देकर चल गया. उसके बाद लगतार पांच साल से सुनील उर्फ सनी अपने जीजा की जगह कांस्टेबल पद पर पीआरवी 0281 पर नौकरी करता रहा. अब किसी रिश्तेदार द्वारा शिकायत होने पर पुलिस विभाग में हड़कंप मच गया. जिसके बाद पुलिस ने जीजा अनिल कुमार को मुजफ्फरनगर से गिरफ्तार कर लिया है. जीजा अनिल की गिरफ्तारी की सूचना मिलने के बाद सुनील फरार हो गया है.

मुरादाबाद के पुलिस विभाग में जीजा-साले का खेल

बता दें कि अनिल कुमार मुजफ्फरनगर के खतौनी थाने के बहोड़ रहने वाला है और 2011 में पुलिस में भर्ती हुआ था. ट्रेनिग में चार बार फेल होने के बाद गोरखपुर में ट्रेनिग में पास हुआ था. जिसके बाद बरेली जनपद में पुलिस लाइन में तैनात हुआ. 2016 में मुरादाबाद अपना ट्रांसफर करवाने के बाद ही अनिल का चयन अध्यापक पद पर मुजफ्फरनगर में ही तैनाती हो गयी थी. उसके बाद चोरी से विभाग में खेल करके अपने स्थान पर अपने साले सुनील को नौकरी ज्वाइन करवा दी. 2016 के बाद से सुनील उर्फ सनी कांस्टेबल पद पर नौकरी कर रहा था. साला सुनील कुमार भी मुजफ्फरनगर के ही गांव गंघाडी खतौली का न‍िवासी है.

यह भी पढ़ें-शादी में भूत का चक्कर, स्टेज से दूल्हा हुआ रफूचक्कर


एसपी देहात विद्यासागर मिश्र ने बताया किकांस्टेबल अनिल की जगह साले सुनील द्वारा इस संबंध में जानकारी प्राप्त हुई थी, और ये जानकारी सही भी है. इस संबंध में जांच के बाद कार्रवाई की जा रही है. किस स्तर पर यह कमी रही, उस संबंध में भी जांच की जाएगी. अनिल कुमार नाम के कांस्टेबल हैं, इनके स्थान पर उनका साला नौकरी कर रहे थे. इस संबंध में मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की जा रही है. इस मामले में अनिल को गिरफ्तार कर से पूछताछ की जा रही है. साला सुनील अभी फरार है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details