उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: आईजी रेंज से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल, दर्ज मुकदमों को बताया फर्जी - मुरादाबाद समाचार

रामपुर और मुरादाबाद के सपा नेताओं ने आईजी रेंज रमित शर्मा से मुलाकात कर आजम खान और एसटी हसन के खिलाफ दायर मुकदमों को वापस लेने की मांग की. सपा प्रतिनिधिमंडल ने कथित फर्जी मुकदमे दर्ज करने पर रामपुर पुलिस पर कार्रवाई करने की भी अपील की.

आईजी रेंज से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल

By

Published : Jul 4, 2019, 5:46 PM IST

Updated : Jul 4, 2019, 6:08 PM IST

मुरादाबाद: जनपद में सपा नेताओं के खिलाफ दर्ज मुकदमों के बाद सियासी पारा चढ़ा हुआ है. समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता मुकदमों को फर्जी करार देते हुए उन्हें समाप्त करने की मांग कर रहें हैं. सपा सांसद आजम खां और मुरादाबाद सांसद एसटी हसन के खिलाफ दर्ज हुए मुकदमों को लेकर सपा प्रतिनिधिमंडल ने आईजी रेंज से मुलाकात की और रामपुर पुलिस पर प्रदेश सरकार के इशारे पर एकतरफा कार्रवाई करने का आरोप लगाया.

रामपुर पुलिस की शिकायत लेकर आईजी रेंज से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल

आईजी रेंज से मिला सपा प्रतिनिधिमंडल-

  • रामपुर सिविल लाइन में सपा सांसद आजम खां, एसटी हसन, विधायक अब्दुल्लाह और सपा नेताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.
  • मुकदमा दर्ज होने के बाद समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं में आक्रोश है.
  • गुरुवार को सपा प्रतिनिधिमंडल ने आईजी रेंज मुरादाबाद से मुलाकात की.
  • सपा कार्यकर्ताओं ने रामपुर पुलिस पर पक्षपात कार्रवाई करने का आरोप लगाया.
  • सपा नेताओं के मुताबिक सांसदों और नेताओं पर दर्ज मुकदमे पूरी तरह फर्जी है.
  • सपा नेताओं ने पुलिस पर भाजपा नेताओं के इशारे पर कार्रवाई करने का आरोप लगाया.

आईजी रेंज से रामपुर पुलिस के खिलाफ की शिकायत-

  • सपा नेताओं ने कहा कि रामपुर पुलिस की कार्रवाई से जनपद का माहौल खराब हो रहा है.
  • लोकसभा चुनाव से पहले से ही पुलिस लगातार सपा नेता आजम खां और स्थानीय नेताओं को निशाना बना रही है.
  • सपा नेताओं ने पुलिस अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की.
  • उन्होंने मुकदमा वापस न होने पर जल्द ही सड़कों पर उतरने का भी एलान किया.

मुरादाबाद सांसद एसटी हसन पर जो मुकदमा दर्ज किया गया है, वह मुरादाबाद में दिए उनके भाषण से सम्बंधित बताया गया है. लेकिन मुकदमा रामपुर में दर्ज कराया गया.
-आसिफ रजा, सपा नेता

रामपुर में भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ चुकी जयाप्रदा पर अपमानजनक टिप्पणी का हवाला देते हुए सपा सांसदों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. पुलिस मामले में जांच कर रहीं है, लेकिन मुकदमा दर्ज होने के बाद भाजपा और सपा नेता एक दूसरे पर जमकर निशाना साध रहें है. भाजपा जहां मामले को महिलाओं के आत्मसम्मान से जोड़ रहीं है वहीं सपा इसे प्रदेश सरकार के इशारे पर पुलिस की एकतरफा कार्रवाई बता रहीं है.

Last Updated : Jul 4, 2019, 6:08 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details