उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आरपीएफ ने फर्जी तरीके से रेलवे टिकट बेचने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में आरपीएफ ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. यह आरोपी अपने घर में ही रेलवे के फर्जी टिकट बनाकर बेचने का काम करता था. फिलहाल आरोपी के पास से कम्यूटर और प्रिंटर भी बरामद हुआ है.

एक आरोपी गिरफ्तार.

By

Published : Nov 7, 2019, 4:28 PM IST

मुरादाबाद:भारतीय रेलवे की वेबसाइट आईआरसीटीसी से टिकट बनाकर दोगुने-तिगुने दाम में बेचने वाले एक अभियुक्त को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. आरोपी के पास से करीब ग्यारह टिकट और टिकट बनाने में प्रयोग होने वाला कम्प्यूटर और प्रिंटर भी बरामद किया है. पकड़ा गया अभियुक्त अब तक पच्चीस हजार रुपये के टिकट बेचकर लोगों को यात्रा करा चुका है.

एक आरोपी गिरफ्तार.

रेलवे के टिकट को अधिक दाम पर बेचे जाने की शिकायत पर रेलवे विभाग ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी की. इसी क्रम में मुरादाबाद के उमरी कला में आरपीएफ ने छापा मारकर फर्जी टिकट बेचने वाले दानिश नाम के एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. अभियुक्त के पास से करीब ग्यारह टिकट, कम्प्यूटर और प्रिंटर भी बरामद किया है.

इसे भी पढ़ें-अयोध्या: सुरक्षा की दृष्टि से प्रशासन के लिए चुनौती बनी कार्तिक मेला की भीड़

दानिश मुरादाबाद की उमरी कला में एक सेंटर से आईआरसीटीसी की वेबसाइट से टिकट निकालकर दोगुने-तिगुने दाम पर लोगों को बेचता था. लोगों ने इसकी शिकायत रेलवे विभाग से की थी, जिसके बाद आरपीएफ ने मौके पर पहुंचकर दानिश को गिरफ्तार कर लिया. आरपीएफ के एसआई आईपी सिंह ने बताया कि पकड़े गया व्यक्ति घर से ही रेलवे की टिकट बनाकर लोगों को बेचता था. लोगों के द्वारा ही इसकी शिकायत की गई, जिसके बाद इसके ठिकाने पर छापा मारकर इसको गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details