उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: पुलिस को चुनौती दे रहे बदमाश, दिनदहाड़े महिला व्यापारी से लूट - loot in moradabad

मुरादाबाद जिले के मझोला थाना क्षेत्र में एक महिला व्यापारी से दिन दहाहाड़े लूट हो गई. इस घटना में बदमाश पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच कर रही है.

दिनदहाड़े महिला व्यापारी से पर्स की लूट.
दिनदहाड़े महिला व्यापारी से पर्स की लूट.

By

Published : Jun 1, 2020, 7:36 PM IST

मुरादाबाद: कोरोना वायरस के चलते लागू हुए लॉकडाउन में पुलिस मुस्तैदी के बीच बदमाशों के भी हौसले बुलंद हैं. ताजा मामला जनपद के मझोला थाना क्षेत्र का है, जहां रविवार को पॉश कॉलोनी में बाइक सवार दो बदमाशों ने दुकान खोलने जा रही एक महिला व्यापारी का दिनदहाड़े पर्स लूट लिया.

महिला ने बताया कि पर्स में पांच हजार रुपये और मोबाइल रखा हुआ था. घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश मौके से फरार हो गए. लूट की घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई. पुलिस ने घटना के सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों को तलाश कर रही है.

मझोला थाना क्षेत्र का है मामला
मझोला थाना क्षेत्र स्थित बुद्ध विहार कालोनी में रहने वाली गीता व्यापारी हैं और कॉस्मेटिक आइटम की दुकान चलाती हैं. गीता के मुताबिक आज वह दुकान के लिए निकली थी, लेकिन रास्ते में बाइक सवार दो बदमाशों ने उनसे पर्स लूट लिया और फरार हो गए. पीड़ित महिला के मुताबिक, लॉकडाउन के चलते दुकान बंद थी, लिहाजा आज वह दुकान खोलने के साथ ही दुकान का किराया देने के लिए जा रही थी.

पॉश कालोनी में हुई इस घटना के बाद हड़कम्प मच गया और पुलिस को मामले की जानकारी दी गई. लूट की घटना के बाद पीड़िता काफी देर तक बदहवास हालत में मदद की गुहार लगती रही. पर्स में पांच हजार रुपये, मोबाइल फोन और अन्य जरूरी दस्तावेज रखे थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details