उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद : ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत में एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

मुरादाबाद के मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट पर ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत हो गई. इस हादसे में एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.

ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत

By

Published : Mar 16, 2019, 3:09 PM IST

मुरादाबाद :मूंढापांडे थाना क्षेत्र के जीरो पॉइंट पर शुक्रवार सुबह तड़के करीब पांच बजे नेशनल हाइवे 24 पर ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत में तीन की मौत हो गई, जबकि एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए. दिल्ली में सभी लोग मेहनत मजदूरी करते थे. होली के अवसर पर रामपुर वापस आ रहे थे.

ट्रक और डीसीएम की भिड़ंत

जीरो पॉइंट दिल्ली से आ रही डीसीएम पीछे की तरफ से एक ट्रक से टकरा गई. जीरो प्वाइंट पर ट्रक बैक कर हो रही थी. डीसीएम चालक जितनी देर में इसे समझ पाता, उतनी देर में डीसीएम ट्रक से भिड़ गया.

इस हादसे में जिन तीन की मृत्यु हुई है, वह एक ही परिवार के थे. हादसे में ससुर रामपाल, दामाद सुरजीत और चार साल की बेटी की मौत हुई है. हादसे में एक दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए.

सभी लोग दिल्ली के सरस्वती बिहार में रहकर मेहनत मजदूरी करते थे. इनमें से कुछ लोग बरेली और हरदोई के रहने वाले हैं. वहीं मृतक रामपाल की पत्नी ने बताया कि डीसीएम में उनके पति, दामाद, पोती और बेटा बैठे हुए थे. तीन की मौत हो गई, जबकि बेटा घायल हो गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details