मुरादाबाद: CAA और NRC के विरोध में देश के कई हिस्सों में विरोध-प्रदर्शन जारी है. जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र स्थित ईदगाह में बुधवार को अचानक चालीस से पचास महिलाएं धरने पर बैठ गईं. हाथों में तख्तियां और बैनर लेकर पहुंचीं महिलाएं सरकार से नागरिकता संशोधन कानून वापस लेने की मांग कर रहीं हैं.
बिना अनुमति महिलाओं के धरने पर बैठने की जानकारी मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और भारी पुलिस बल धरना स्थल के आस-पास तैनात किया गया. पुलिस अधिकारियों के मुताबिक बिना अनुमति धरना-प्रदर्शन करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
धरनास्थल पर युवा भी तिरंगा लेकर हैं मौजूद
भारत बंद के आह्वान पर जिले में कई संगठन और स्थानीय लोग बाजारों में दुकान बंद कराते नजर आए. महिलाओं के धरने पर बैठने की सूचना मिलते ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग समर्थन देने ईदगाह पहुंच गए. महिलाओं के मुताबिक वह CAA और NRC का विरोध कर रहीं है और सरकार से इस कानून को जल्द से जल्द वापस लेने की मांग कर रहीं हैं. साथ ही धरनास्थल पर भारी संख्या में युवा भी तिरंगा लेकर मौजूद हैं.