मुरादाबाद: जनपद के कोविड-19 अस्पताल टीएमयू में छठवीं मंजिल से कूदकर जान देने वाले कोरोना पॉजिटिव बैंक प्रबंधक का शनिवार को पोस्टमार्टम किया गया. देर शाम पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मृतक के शरीर की एक दर्जन हड्डियां टूटने की पुष्टि हुई है. छठवीं मंजिल से कूदने वाले बैंक प्रबंधक के शव को देर शाम परिजनों को सौंपा गया, जिसके बाद परिजनों ने कोविड प्रोटोकाल के मुताबिक अंतिम संस्कार किया. जिलाधिकारी मुरादाबाद द्वारा घटना की जांच के लिए एक कमेटी का भी गठन किया गया है, जो तीन दिन में जांच रिपोर्ट पेश करेगी.
मुरादाबाद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में रहने वाले बैंक प्रबंधक राजेश कुमार कोरोना संक्रमित होने के बाद टीएमयू अस्पताल मे भर्ती किये गए थे. यहां उन्होंने गुरुवार देर शाम प्राइवेट वार्ड की खिड़की से कूदकर खुदकुशी कर ली. पुलिस द्वारा परिजनों को सूचित करने के बाद शुक्रवार को परिजन अस्पताल पहुंचे, जिसके बाद पंचनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए शव भेजा गया. शनिवार दोपहर को कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए राजेश कुमार के शव का पोस्टमार्टम किया गया.