उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डेढ़ लाख में बेचा था 2 साल का बेटा, रुपये नहीं देने पड़े इसलिए कर दी हत्या

मुरादाबाद के मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले एक युवक का डिलारी थाना क्षेत्र के जंगलों में शव मिला था. मृतक की पत्नी ने मझोला थाने में गुमशुदगी लिखवाई थी. हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दो और लोगो की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है. युवक ने

युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा
युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

By

Published : May 14, 2021, 9:24 PM IST

मुरादाबाद: जिले के मझोला थाना क्षेत्र के रहने वाले युवक इरशाद का गला घोंटकर उसकी हत्या कर शव को डिलारी थाना क्षेत्र के जंगलों में फेंक दिया गया था. हत्या के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. दो और लोगो की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है. इरशाद ने अपने बेटे को मुमताज उर्फ पतली को गोद दिया था. जिसके बदले डेढ़ लाख रुपये देने की बात कही थी. इरशाद मुमताज से रुपये लेने गया था जहां मुमताज ने अपने भाई और दोस्त के साथ मिलकर उसकी हत्या कर शव को जंगल मे फेंक दिया था.

जिले के डिलारी थाना क्षेत्र के जंगलों में 11 मई को एक युवक का शव पड़े होने की सूचना पुलिस को मिली थी. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था. मृतक युवक की पहचान मुरादाबाद जनपद के मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर के रहने वाले इरशाद के रूप में हुई थी. मझोला थाने में मृतक इरशाद की पत्नी आशिया की तरफ से गुमशुदगी दर्ज कराई थी. क्योंकि घटना डिलारी थाने में हुई थी, इसलिए इसकी विवेचना भी वही कर रही थी. डिलारी पुलिस ने इस मामले में एक हत्या आरोपी फहीम को गिरफ्तार किया. दो अभियुक्त मुमताज उर्फ पतली और उसके भाई मुस्तफा की गिरफ्तारी का पुलिस प्रयास कर रही है.

युवक की हत्या का पुलिस ने किया खुलासा

क्यों की इरशाद की हत्या
मृतक इरशाद अपनी पत्नी आशिया करीब डेढ़ बर्ष पुर्व मुरादाबाद जेल गये थे. जेल में इनकी मुलाकात मुमताज उर्फ पतली निवासी सिहाली खदर थाना डिलारी जनपद मुरादाबाद से हुई थी. जो थाना सिविल लाइन क्षेत्र की डकैती की घटना में जेल गया था. दोनों पक्षों की जेल में ही मित्रता हो गई तथा मुमताज उर्फ पतली को मृतक इरशाद का पुत्र शानू पसंद आ गया. मुमताज ने इरशाद के बेटे शानू को गोद लेने की इच्छा जाहिर कि और इसके बदले में जेल से बाहर निकलने पर डेढ़ लाख रुपए देना तय किया. अब से करीब डेढ़ दो माह पूर्व मृतक इरशाद व उसकी पत्नी आशिया और मुमताज उर्फ पतली जमानत पर जेल से बाहर आये थे. अभियुक्त मुमताज के द्वारा इरशाद के 2 बर्ष के छोटे बेटे शानू को गोद लेने के लिए तय हुए डेढ़ लाख रुपए कुछ दिन में देने का वादा किया. उन्हीं रुपये को लेने के लिए 6 मई को इरशाद मुमताज के घर डिलारी आया था. जहां मुमताज ने अपने भाई मुस्तफा तथा अपने दोस्त फहीम के साथ मिलकर पहले मृतक इरशाद को शराब पिलाई और फिर गांव काजीपुरा के जंगल मे ले जा कर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद में युवक का गला घोंटकर हत्या

11 मई को जंगल मे पड़ा मिला था इरशाद का शव
जिले के मझोला थाना क्षेत्र के जयंतीपुर मोहल्ले के रहने वाला इरशाद 6 मई को घर से मुमताज उर्फ पतली निवासी सिहाली खद्दर थाना डिलारी से मिलने को पत्नी से कहकर निकला था. दो दिन तक घर वापस नही लौटने पर पत्नी आशिया ने मझोला थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई थी. बीते मंगलवार 11 मई को 112 पर पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति का शव डिलारी के जंगलों में पड़ा है. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गयी. जिसकी शिनाख्त इरशाद के रूप में हुई. पत्नी का आरोप था, कि इरशाद की हत्या की गई है. क्योंकि मुमताज उर्फ पतली से फोन पर बात करने पर उसने हर बार कोई संतोष भरा जबाब नहीं दिया. उधर पोस्टमार्टम रिपोर्ट में गला घुटने से मौत का कारण स्पष्ट हुआ है.

मृतक इरशाद और उसकी पत्नी चोरी के मामले में जेल जा चुके हैं
मृतक इरशाद और उसकी पत्नी आशिया का आपराधिक इतिहास हैं. दोनों ठाकुरद्वारा थाना क्षेत्र में चोरी के मामले में जेल भी जा चुके हैं. करीब दो माह पूर्व ही दोनों जेल से छूटकर आए थे. जेल में रहने के दौरान इरशाद की मुलाकात मुमताज उर्फ पतली से मुलाकात हुई थी. वह सिविल लाइंस थाना क्षेत्र में रहने वाले सर्राफ के घर डकैती के मामले में जेल में बंद थी.

ठाकुरद्वारा सीओ किया हत्याकांड का खुलासा
ठाकुरद्वारा डॉक्टर अनूप सिंह ने बताया कि 11 मई को काजीपुरा के जंगल में एक शव पड़ा मिला था. जिसकी शिनाख्त डिलारी थाना पुलिस ने इरशाद के रूप में कि थी. इरशाद की गुमशुदगी कि रिपोर्ट मझोला थाने में लिखवाई गई थी. डिलारी पुलिस ने इसका सफल अनावरण करते इस घटना में अभियुक्त फहीम को गिरफ्तार कर लिया है. फहीम के साथ मुमताज उर्फ पतली और उसका भाई मुस्तफा इस पूरे मामले की मुख्य अभियुक्त है. मुमताज ने इरशाद के दो बर्ष के बेटे को गोद लिया था. बेटे के गोद देने के बदले डेढ़ लाख रुपए इरशाद का वादा किया था. इरशाद वहीं पैसे लेने आया था. रुपये नहीं देने पड़े इसके लिए मुमताज ने मुस्तफा ओर फहीम के साथ मिल कर के इरशाद की हत्या कर दी. शीघ्र ही मुमताज ओर मुस्तफा की गिरफ्तारी की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details