उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर, सब्जी मंडी में जुटे सैकड़ों ग्राहक

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 15 जिलों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है, जिसमें मुरादाबाद भी शामिल है. लेकिन मुरादाबाद जिले में लॉकडाउन के बावजूद सब्जी मंडी खुले हैं. सैकड़ों ग्राहक सब्जी मंडी एक साथ पहुंचे और खरीदारी की, जो जिला प्रशासन के दावों की पोल खोल रहा है.

मुरादाबाद समाचार
मुरादाबाद में नहीं दिख रहा लॉकडाउन का असर

By

Published : Mar 23, 2020, 11:55 AM IST

मुरादाबाद: जनपद में कोरोना वायरस को रोकने के लिए लॉकडाउन की घोषणा की गई है. लॉकडाउन के बावजूद सब्जी मंडी में एक साथ सैकड़ों ग्राहकों की मौजूदगी ने प्रशासन के दावों की पोल खोल दी. मुरादाबाद जिला प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ पांच लोगों के जुटने पर पाबंदी लगाई है लेकिन सब्जी मंडी परिसर में सैकड़ों लोगों के एक साथ जमा होने से कई सवाल खड़े हो रहे हैं. कोरोना संक्रमण के चलते एक साथ सैकड़ों लोगों के जुटने से जहां संक्रमण फैलने का खतरा है. वहीं सब्जी मंडी परिसर पहुंचे ग्राहकों ने सब्जियों के दाम बढ़ाने के आरोप व्यापारियों पर लगाए हैं.

मुरादाबाद में लॉकडाउन के बावजूद खुले सब्जी मंडी.

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश के 15 जनपदों में लॉकडाउन की घोषणा की गई है लेकिन मुरादाबाद जनपद में लॉकडाउन के दौरान अलग ही तस्वीर नजर आई. मझोला क्षेत्र स्थित मंडी परिसर में सोमवार सुबह ही फल और सब्जियां खरीदने के लिए ग्राहकों की भीड़ उमड़ पड़ी और सैकड़ों लोग एक साथ खरीदारी करते नजर आए.

प्रशासन ने सार्वजनिक स्थानों पर एक साथ पांच लोगों के जमा होने को प्रतिबंधित किया हुआ है. इसके बावजूद मंडी समिति परिसर में सैकड़ों लोगों के जमा होने से संक्रमण का खतरा बढ़ गया है. स्थानीय व्यापारियों के मुताबिक मंडी समिति अधिकारियों द्वारा उन्हें इस विषय पर कोई जानकारी नहीं दी गई, जिसके चलते यह स्थिति उत्पन्न हुई है.

व्यापारियों के मुताबिक भीड़ बढ़ने के बाद अब अधिकारी उन्हें मंडी बन्द करने के लिए कह रहे हैं. वहीं मंडी में पहुंचे कई ग्राहक बिना मास्क के भी नजर आए जो प्रशासन के लिए आने वाले समय में बड़ी मुश्किल का सबब बन सकते हैं. खरीदारी करने पहुंचे ग्राहकों ने सब्जियों के दाम अचानक बढ़ाये जाने की भी शिकायत की. ग्राहकों के मुताबिक मंडी में सब्जियां महंगी कीमत पर बेची जा रही है, जिससे ग्राहकों की जेब पर असर पड़ रहा है.

ये भी पढ़ें-मुरादाबाद: विदेश से आए लोगों की सूचना मिलने से हड़कंप, घर के बाहर किया चस्पा

ABOUT THE AUTHOR

...view details