उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में कोरोना संक्रमण के 2 नए मामले, संक्रमितों की संख्या हुई 96 - moradabad latest news

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में कोरोना संक्रमण के दो नए मामले सामने आए हैं. वहीं अब जिले में कुल संक्रमितों की संख्या 96 पहुंच गई है.

moradabad news
सीएमओ एमसी गर्ग.

By

Published : Apr 23, 2020, 8:34 PM IST

मुरादाबाद:जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. लखनऊ से आई जांच रिपोर्ट में दो नए मामले सामने आए हैं. पॉजिटिव पाए दोनों मामले पहले से चिन्हित हॉटस्पॉट क्षेत्रों के रहने वाले हैं. जनपद में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 96 हो गई है, जबकि तीन मरीजों की मौत और एक मरीज डिस्चार्ज किया जा चुका है. स्वास्थ्य विभाग को अभी 262 सैम्पल की जांच रिपोर्ट का इंतजार है. कोरोना संक्रमण शुरू होने के बाद से अब तक स्वास्थ्य विभाग 914 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेजे जा चुके हैं.

जानकारी देते सीएमओ.

मुरादाबाद जनपद में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं. आज सुबह से स्वास्थ्य विभाग को 66 सैम्पल की जांच रिपोर्ट हासिल हुई है, जिसमें दो सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं. जांच रिपोर्ट में 63 सैम्पल निगेटिव हैं, जबकी एक सैम्पल को दोबारा भेजे जाने के लिए लिखा गया है. स्वास्थ्य विभाग के लिए राहत की बात यह है कि प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर के 14 मेडिकल स्टाफ की रिपोर्ट निगेटिव आई है.

इस अस्पताल में कोरोना संक्रमित डॉक्टर निजामुद्दीन की इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जिसके बाद स्वास्थ्यकर्मियों में हड़कंप मचा हुआ था. आज सामने आए दो मामले पहले से चिन्हित हॉटस्पॉट इलाकों के हैं. इनके सम्पर्क में आए लोगों को पहले से ही क्वारंटाइन किया गया है.

ये भी पढ़ें-यूपी में कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 1507, अब तक 21 की मौत

मुरादाबाद जनपद में अभी तक स्वास्थ्य विभाग 914 लोगों के सैम्पल जांच के लिए भेज चुका है, जिसमें 96 सैम्पल पॉजिटिव पाए गए हैं. स्वास्थ्य विभाग को 545 निगेटिव रिपोर्ट मिली है, जबकि 55 सैम्पल दोबारा जांच के लिए भेजे जाने हैं. 262 सैम्पल की जांच रिपोर्ट अभी तक नहीं प्राप्त हुई है, जिसका इंतजार किया जा रहा है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक स्वास्थ्य विभाग हर दिन संक्रमित पाए गए लोगों के सम्पर्कों के सैम्पल जांच के लिए भेज रहा है. साथ ही हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में लगातार लोगों की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details