उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद पहुंचे नोडल अधिकारी, कोरोना की तैयारी का लिया जायजा - कोरोना वायरस से जुड़ी अपडेट

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में नोडल अधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने मुरादाबाद में चल रही स्वास्थ्य विभाग की तैयारियों की सराहना भी की.

नोडल अधिकारी ने लिया जायजा
नोडल अधिकारी ने लिया जायजा

By

Published : Apr 26, 2020, 10:20 PM IST

Updated : May 26, 2020, 8:47 AM IST

मुरादाबाद: यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के चलते हालात का जायजा लेने और व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी को लखनऊ से मुरादाबाद भेजा है. नोडल अधिकारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कोरोना की तैयारी का मीटिंग कर जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कार्य की तारीफ की. मुरादाबाद में कोरोना वायरस के 96 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक मुरादाबाद में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

प्रदेश के जिस जिले में 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उन जिलों में यूपी सरकार की तरफ से एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. मुरादाबाद में भी अब तक 96 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. हालात का जायजा लेने और व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए लखनऊ से मुरादाबाद के लिए डॉ. अखिलेश कुमार निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को नोडल अधिकारी बनाकर नियुक्त किया गया है. डॉ. अखिलेश कुमार ने मुरादाबाद पहुंचकर प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया.

डॉ. अखिलेश ने बताया कि मैंने प्रशासनिक और स्वास्थ्य विभाग के साथ बातचीत की. स्वास्थ्य विभाग बहुत अच्छा काम कर रहा है. कोरोना संक्रमित और उनके परिचितों के लिए बनाए गए क्वारंटाइन सेंटर बहुत अच्छे से बनाए गए हैं. यहां लोगों को मिलने वाले खाने की बहुत अच्छी व्यवस्था है. रविवार को 199 लोगों की रिपोर्ट आई. इस लिस्ट में 192 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है, जबकि 3 लोगों के सैंपल दोबारा जांच के लिए भेजे गए हैं. वहीं 4 लोगों की दोबारा जांच में रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है. बता दें कि अब तक मुरादाबाद में 96 कोरोना एक्टिव मरीज हैं. वहीं जिले में अबतक कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है.

इसे भी पढ़ें-कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1843, ठीक हुए 289 मरीज

Last Updated : May 26, 2020, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details