मुरादाबाद: यूपी सरकार ने कोरोना वायरस के चलते हालात का जायजा लेने और व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए नोडल अधिकारी को लखनऊ से मुरादाबाद भेजा है. नोडल अधिकारी निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य ने कोरोना की तैयारी का मीटिंग कर जायजा लिया. उन्होंने प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के कार्य की तारीफ की. मुरादाबाद में कोरोना वायरस के 96 केस एक्टिव हैं, जबकि अब तक मुरादाबाद में कोरोना से चार लोगों की मौत हो चुकी है.
प्रदेश के जिस जिले में 20 से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं, उन जिलों में यूपी सरकार की तरफ से एक-एक नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं. मुरादाबाद में भी अब तक 96 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज पाए गए हैं. हालात का जायजा लेने और व्यवस्थाओं पर नजर रखने के लिए लखनऊ से मुरादाबाद के लिए डॉ. अखिलेश कुमार निदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को नोडल अधिकारी बनाकर नियुक्त किया गया है. डॉ. अखिलेश कुमार ने मुरादाबाद पहुंचकर प्रशासनिक और स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ बैठक कर हालात का जायजा लिया.