मुरादाबाद : बीते माह एक महिला की गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्या का खुलासा करते हुए बुधवार को पुलिस ने महिला के भतीजे और उसके एक साथी को गिरफ्तार कर लिया. महिला के भतीजे को अपनी बुआ की लड़की की शादी में रुपये देने थे, इसलिए उसने अपनी चाची की हत्या कर दी.
फुफेरी बहन की शादी में रुपये देने के लिए कर दी चाची की हत्या
कॉलोनी के चौकीदार ने पुलिस को बताया था कि हत्या से पहले यह दोनों लड़के वहां आए थे. इस पर पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच बाहर आ गया.
मामला मझोला थाना क्षेत्र के नयागांव गागन का है. यहां रहने वाली महिला धनवती की बीते 21 जनवरी को गला रेतकर हत्या कर दी गई थी. चार दिन बाद पुलिस ने मकान से शव बरामद किया था. बुधवार को घटना का खुलासा करते हुए पुलिस ने मृतका के भतीजे अर्जून और उसके दोस्त अंकुर को हत्या का दोषी बताया है. दरअसल अंकुर जिस किताब की दुकान पर काम करता था, वहां उसपर दुकान का सामान चोरी करने का आरोप लगा था. इसके कारण उसे दुकानदार को 50 हजार रुपये वापस करने थे. वहीं अर्जून को अपनी फुफेरी बहन की शादी के लिए पैसे देने थे. इन रुपयों के लिए ही दोनों दोस्तों ने मिलकर धनवती की हत्या कर दी.
सिविल लाइन सीओ राजेश कुमार ने बताया कि मृतका टीवी पर एक विज्ञापन देख रही थी, जिसमें यह कहा जा रहा था कि जो पांच सौ ग्राम सोना दान करने से उनके घर में सुख-समृद्धि आएगी. यह सुनकर अर्जुन की चाची ने सोना दान करने की इच्छा जताई थी. उसी सोने के लालच में अर्जुन और अंकुर ने मिलकर महिला की हत्या कर दी. हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून लगे कपड़े भी पुलिस ने बरामद कर लिए हैं. कॉलोनी के चौकीदार ने पुलिस को बताया था कि हत्या से पहले यह दोनों लड़के वहां आए थे. इस पर पुलिस ने दोनों से कड़ाई से पूछताछ की तो सारा सच बाहर आ गया.