मुरादाबाद: जिले में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग की मंगलवार को आई रिपोर्ट में 44 नए मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि हुई है. राजधानी की लैब के अलावा निजी लैब और ट्रू-नेट मशीन से मरीजों की जांच में आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं मंगलवार को अस्पताल में भर्ती दो कोरोना मरीजों की मौत हो गई है. जुलाई महीने में लगातार बढ़ रहे संक्रमण के बाद स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है. स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मुरादाबाद: कोरोना के 44 नए मामले आए सामने, मृतकों की संख्या पहुंची 45 - moradabad corona update
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में कोरोना मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा देखने को मिल रहा है. मंगलवार को स्वास्थ्य विभाग की आई रिपोर्ट में 44 नए कोरोना मरीजों की पुष्टि हुई है.
कोरोना मरीजों की बढ़ रही संख्या
शहर और देहात क्षेत्रों में कोरोना संक्रमित मरीजों के मिलने का सिलसिला लगातार जारी है. स्वास्थ्य विभाग ने पिछले 24 घंटों में 44 मरीजों में कोरोना संक्रमण की पुष्टि की है. लैब से मिली रिपोर्ट में बंग्ला गांव में 4 मरीज, बुद्धि विहार में 3, टीएमयू कैम्पस में 3, नागफनी क्षेत्र में 2 मरीजों में संक्रमण की पुष्टि हुई है. सीएमओ एमसी गर्ग के मुताबिक संक्रमित मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि उनके संपर्क में आने वालों की जांच की जा रही है.
जिला प्रशासन ने दी जानकारी
मुरादाबाद जिला प्रशासन के मुताबिक अभी तक कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 1045 हो गई है. जबकि 45 लोगों की अब तक मौत इलाज के दौरान हो चुकी है. कोरोना संक्रमित 697 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से डिस्चार्ज किए जा चुके हैं. वहीं रोज बढ़ रही मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा एंटीजन टेस्ट भी कराया जा रहा है. डीएम मुरादाबाद राकेश कुमार के मुताबिक सभी संक्रमित मरीजों को उचित इलाज दिया जा रहा है. लोगों से अपील की जा रही है कि वे ज्यादा से ज्यादा संख्या में कोरोना टेस्ट कराएं.