मुरादाबाद: जिले से रामपुर जा रहे सपा कार्यकर्तओं को मुरादाबाद की सीमाओं पर ही रोक दिया गया. विधायक और सांसद के साथ सैकड़ों कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के साथ सपा कार्यकर्ताओं की जमकर झड़प हुई. कार्यकर्ताओं ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की.
सपा कार्यकर्ताओं को रामपुर जाने से रोका गया. सपा कार्यकर्ताओं ने किया प्रदर्शन
रामपुर के सांसद आज़म खां और उनके बेटे विधयाक आज़म अब्दुला खां पर प्रशासन ने दर्जनों मुकदमे दर्ज किए हैं. जिसको लेकर रामपुर की राजनीति बहुत गरमाई हुई है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव के आह्नान के बाद प्रदेश भर से सपा कार्यकर्ताओं ने गुरुवार को आज़म खां के समर्थन में रामपुर का रुख किया.
मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन, मुरादाबाद देहात से विधयाक हाजी इकराम कुरैशी को पुलिस ने काशीपुर तिराहे पर ही रोक दिया और रामपुर की तरफ नहीं जाने दिया. इससे नाराज सपा कार्यकर्ताओं ने सड़क पर ही जमकर नारेबाजी की और पुलिस से झड़प भी हो गई.
मुरादाबाद पुलिस ने काशीपुर तिराहे पर हमारी 60 से 70 गाड़ियों का काफिला को रोक दिया गया है. दो घंटे से भी ज्यादा हो गए हम लोगों को रोके हुए. इस बात से साबित हो गया कि हिंदुस्तान की आजादी खतरे में है. अगर कोई रामपुर जाना चाहता है तो उसको बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स और भारी पुलिस बल तैनात करके रोका जा रहा है. हम लोग रामपुर जाना चाहते हैं. जगह जगह से भी सपा कार्यकर्ता आ रहे हैं लेकिन हमें यह नहीं पता कि रामपुर कौन-कौन पहुंचा है. क्योंकि हमको काशीपुर किराए पर रोक दिया गया है.
-हाजी इकराम कुरैशी, विधायक, मुरादाबाद देहात