उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: बच्चे को अगवा करने का मामला, पांच दिन बाद भी पुलिस खाली हाथ - मुरादाबाद में अपराध

यूपी के मुरादाबाद में सोमवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने माता-पिता के साथ सो रहे मासूम को अगवा कर लिया था. सूचना मिलने पर पुलिस की कई टीमें बच्चे को तलाश कर रही हैं, लेकिन पांच दिन बाद भी कुछ पता नहीं चल सका है.

etv bharat
पांच दिन बाद भी खाली हाथ पुलिस.

By

Published : Oct 18, 2020, 6:38 PM IST

मुरादाबाद: जनपद के सिविल लाइन थाना क्षेत्र स्थित कपूर कम्पनी पुल के पास से अगवा हुए दो साल के बच्चे का अभी कोई सुराग नहीं मिला है. सोमवार देर रात बाइक सवार बदमाशों ने माता-पिता के साथ सो रहे मासूम को अगवा कर लिया था. परिजन पहले तो खुद ही बच्चे को तलाश करते रहे, लेकिन सफलता न मिलने के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. पुलिस की टीमें बच्चे को तलाश कर रही हैं, लेकिन अभी मामला जांच से आगे नहीं बढ़ पाया है.


सिविल लाइन क्षेत्र में सोमवार देर रात सड़क किनारे अपने परिजनों संग सो रहे दो साल के बच्चे अरकान को बदमाशों ने अगवा कर लिया. दरअसल, अरकान के पिता तस्लीम रिक्शा चलाकर जीवन यापन करते हैं. लॉकडाउन में पैसों की तंगी और मकान मालिक के दबाव के चलते तस्लीम को किराए का कमरा छोड़ना पड़ा. पत्नी और तीन बच्चों के साथ तस्लीम लंबे समय से कपूर कम्पनी पुल के पास सड़क किनारे रह रहे थे. सोमवार रात बाइक पर आए दो आरोपी परिजनों संग सो रहे अरकान को अगवा कर लिया. सुबह तस्लीम को इसकी जानकारी हुई जिसके बाद बच्चे की तलाश शुरू की गई.

परिजनों ने 24 घंटे बाद पुलिस को मामले की जानकारी दी. इसके बाद एसएसपी प्रभाकर चौधरी खुद पूरे मामले की मॉनिटरिंग कर रहे हैं. कपूर कम्पनी के पास लगे सीसीटीवी में बाइक सवार युवकों की तस्वीरें कैद हुई हैं. इसके आधार पर तलाश जारी है. एसएसपी प्रभाकर चौधरी के मुताबिक पुलिस की छह टीमें लगातार हाई-वे पर लगे सीसीटीवी की फुटेज तलाश कर अरकान को खोज रही हैं. शहर की व्यस्तम सड़क के किनारे से दो साल के मासूम के अगवा होने के बाद जहां पुलिस की कार्यशैली सवालों के घेरे में है, वहीं स्थानीय लोग भी बच्चों की सुरक्षा को लेकर चिंता में नजर आ रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details