उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद में लापता बच्चे का 5 घंटे बाद मिला शव - Moradabad news

मुरादाबाद लापता बच्चे का शव पांच घंटे बाद उसके घर के पास पड़ा मिला. पुलिस के मुताबिक किसी ने बच्चे की हत्या कर उसके0 शव को घर के पास ही फेंक दिया था.

लापता हुए मासूम बच्चे का 5 घंटे बाद मिला शव
लापता हुए मासूम बच्चे का 5 घंटे बाद मिला शव

By

Published : Feb 3, 2021, 4:33 PM IST

मुरादाबाद: जिले के कोतवाली ठाकुरद्वारा क्षेत्र में मासूम का शव मिलने से सनसनी फैल गई. तीन वर्षीय मासूम घर के बाहर खेलते समय अचानक गायब हो गया था. परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के साथ मिलकर बच्चे की तलाश शुरू की. पुलिस को मासूम का शव घर के पास ही पड़ा मिला. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच में जुट गई है.

मामले की जानकारी देते पुलिस अधिकारी

ठाकुरद्वारा कोतवाली क्षेत्र के गांव शरीफ नगर के रहने वाले संजीव कश्यप का 3 वर्षीय बेटा मंगलवार की शाम घर के बाहर खेल रहा था. इस दौरान वह अचानक गायब हो गया. परिजनों ने उसे हर जगह तलाश किया, लेकिन कहीं पता नहीं चला. परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस बच्चे की तलाश में जुट गई. 5 घंटे की तलाश के बाद बच्चे का शव उसके घर के पास ही पड़ा मिला. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रभाकर चौधरी ने जल्द से जल्द घटना का खुलासा करने के निर्देश दिए हैं. पुलिस जांच में जुटी है कि किस कारण बच्चे की हत्या की गई.

पुलिस अधीक्षक ग्रामीण विद्यासागर मिश्र ने बताया कि "एक बच्चे का शव मिला है. किसी ने बच्चे की हत्या करके शव को उसके घर के पास ही फेंक दिया था. परिवार से घटना के बारे में पूछताछ की जा रही है. उन्होंने किसी रंजिश और फिरौती के लिए हत्या किए जाने से फिलहाल इनकार किया है. पुलिस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है. एसपी देहात का कहना है कि जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा."

ABOUT THE AUTHOR

...view details