मुरादाबाद: जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र में देर रात पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान दिल्ली के एक इनामी बदमाश को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी अजय उर्फ गंजा दिल्ली में दो साल पहले हुई एक हत्या के मामले में वांछित था और दिल्ली पुलिस लंबे समय से उसे तलाश कर रही थी. जिला पुलिस, एसओजी और दिल्ली पुलिस की टीम ने देर रात अजय उर्फ गंजा को पाकबड़ा क्षेत्र में घेर लिया, जिसके बाद बदमाश ने पुलिस पर फायरिंग की. पुलिस की जवाबी फायरिंग में बदमाश गोली लगने से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पहाड़गंज थाना क्षेत्र का रहने वाला बदमाश अजय, हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश में छुपा था और दिल्ली पुलिस उसे लंबे समय से तलाश कर रही थी. दिल्ली पुलिस ने अजय उर्फ गंजा के ऊपर पचास हजार रुपये का इनाम घोषित किया हुआ था. देर रात पुलिस को मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि बदमाश अजय पाकबड़ा क्षेत्र के गुरैठा गांव के पास किसी आपराधिक वारदात को योजना बना रहा है, जिसके बाद जिला पुलिस, एसओजी की टीम मौके पर पहुंची.