मुरादाबाद: जनपद में 9 और 10 अप्रैल की रात को 4 अज्ञात बदमाशों द्वारा रेलवे आउटर पर दो ट्रेनों में यात्रियों से लूटपाट की घटना को अंजाम दिया था. बीती देर रात जीआरपी पुलिस ने मुठभेड़ में दो बदमाशो को गिरफ्तार कर लिया और दो बदमाश मौके से फरार हो गए. एक बदमाश गोली लगने से घायल हो गया है. पकड़े गए बदमाशो के पास से 6 मोबाइल, सोने के आभूषण, 3400 रुपए नगद और एक अवैध तमंचा भी बरामद किया है.
जनपद के कटघर थाना क्षेत्र के गोविंद नगर रेलवे आउटर पर 9 और 10 अप्रैल की रात चार अज्ञात बदमाशों ने फैजाबाद-दिल्ली (1420) और लाल कुआं-अमृतसर एक्सप्रेस दो ट्रेनों में लूट की घटना को अंजाम दिया था. गोविंद नगर रेलवे आउटर मुरादाबाद रेलवे स्टेशन से मात्र एक किलोमीटर की दूरी पर है. 9 और 10 अप्रैल की रात गोविंद नगर आउटर पर फैजाबाद- दिल्ली एक्सप्रेस ट्रेन रुकी तो तीन बदमाश मुंह पर काला कपड़ा बांधकर ट्रेन में चढ़ गए.
जरनल कोच में बैठे भीम सिंह नामक युवक के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया है. भीम सिंह से बदमाशो ने 3 मोबाइल, 3 हजार पांच सौ रुपए, एक पर्स जिसमें 2 हजार रुपए थे लूट लिए. इस घटना से महज 50 मिनट बाद गाड़ी नंबर (14650) लाल कुआं-अमृतसर एक्सप्रेस में लुटेरों ने उसी घटनास्थल पर ट्रेन में चढ़कर दो महिलाओं के साथ लूट की घटना को अंजाम दिया था. इनके पास से हाथ से कंगन और दो सोने की बाली झुमकी आदि लूट कर बदमाश फरार हो गए थे.