उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एसएसपी आवास पर पुलिस के मुखबिर ने खुद को लगाई आग, हालत गंभीर

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में एसएसपी आवास के बाहर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक युवक ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने का प्रयास किया. पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को मुखबिरी करके अवैध शराब पकड़वाई थी, जिसके बाद से अवैध शराब माफिया पीड़ित को जान से मारने की धमकी दे रहा था. कोतवाली थाने में पीड़ित मदद के लिए कई दिनों से गुहार लगा रहा था.

self immolation attempt in moradabad
मुरादाबाद में एसएसपी आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास किया.

By

Published : Dec 6, 2020, 9:53 PM IST

Updated : Dec 6, 2020, 10:05 PM IST

मुरादाबाद : जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एसएसपी आवास पर आसिफ अली नाम के व्यक्ति ने पेट्रोल छिड़ककर आत्मदाह करने की कोशिश की. आसिफ को आग की लपटों में घिरता देख वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने आग को बुझाया. आनन-फानन में एसएसपी की एस्कॉर्ट ने आसिफ को गंभीर हालत में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया.

एसएसपी आवास के सामने आत्मदाह का प्रयास.

कौन है आसिफ अली
आसिफ अली गलशहीद थाना क्षेत्र के रेती स्ट्रीट का रहने वाला है. वह ई-रिक्शा चलाकर अपने परिवार का पालन पोषण करता था. साथ ही गलशहीद और कोतवाली थानों में मुखबिरी का काम भी करता था.

आसिफ ने क्यों लगाई खुद को आग
आसिफ ने बताया कि वह पुलिस के लिए मुखबिरी का काम करता है. कुछ दिन पहले अमरोहा गेट पर सरकारी शराब की दुकान पर हरियाणा ब्रांड की शराब बिकने की सूचना पुलिस को दी थी, जिसके बाद से शराब की दुकान पर काम करने वाला सरदार मुझको देख लेने की धमकी दे रहा था. इस बात की शिकायत मैंने कोतवाली पुलिस से भी की, लेकिन अब पुलिस मेरी कोई मदद नहीं कर रही थी.

आग लगाने से तीन घंटे पहले कोतवाली पहुंच मांगी थी मदद
आसिफ आज रविवार को करीब 12 बजे शहर कोतवाली एक बार फिर मदद मांगने के लिए गया था. आसिफ ने शराब पी रखी थी, इसलिए उसको पुलिस ने बाद में आने के लिए कहा. उसका यह भी कहना है कि कोतवाली इंस्पेक्टर ने उसको शराब के दो पौवे भी दिए थे, जिसके बाद वह वहां से चला आया.

50 का मांगा था पेट्रोल, 20 रुपये का ही मिला
आसिफ नशे की हालत में शहर के एक पेट्रोल पंप पर पहुंचकर 50 रुपये का पेट्रोल बोतल में भरने को कहा. पेट्रोल पंप कर्मचारी ने उसको केवल 20 रुपये का ही पेट्रोल दिया, जिसको लेकर वह एसएसपी आवास पर पहुंचा और आत्मदाह का प्रयास किया.

क्या कहना है एसपी सिटी का
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद ने बताया कि आसिफ असालत पुरा थाना गलशहीद का रहने वाला है. उसने अपने आपको पेट्रोल छिड़ककर आग लगा ली. जब उसने आग लगाई, तब उस समय वह नशे में था. इसे बर्न इंजरी हुई है. अभी इसकी कंडीशन सीरियस है. उसे जिला अस्पताल से मेरठ रेफर किया जा रहा है. मामले में सभी तथ्यों को ज्ञात करने की कोशिश की जा रही है.

Last Updated : Dec 6, 2020, 10:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details