मुरादाबाद/हापुड़ः जिले में भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सपा मुखिया अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. कहा कि जब अखिलेश यादव मुरादाबाद आएं तो उनसे पूछना की गोरखपुर सीरियल ब्लास्ट और रामपुर सीआरपीएफ कैम्प पर हुए हमले के आतंकवादियों के केस वापस लिए थे कि नही. दोनों मामलों में केस वापस लेने पर हाईकोर्ट ने सपा की सरकार को लताड़ लगाई थी. इसके बाद हाईकोर्ट ने दोनों आंतकियों को सजा सुनाई थी. अब वे आतंकी जेल में हैं. चार आतंकवादियों की केस की सुनवाई के दौरान मौत हो गई. मुजफ्फरनगर दंगों को लेकर अखिलेश सरकार को सुप्रीम कोर्ट लताड़ लगाई थी. जेपी नड्डा ने हापुड़ में भी चुनावी जनसभा को संबोधित किया.
ये भी पढ़ेंः UP Election 2022: कांग्रेस ने घोषित किए तीसरे चरण के स्टार प्रचारक, आजाद अंदर... कन्हैया बाहर
वह बोले कि अकेले हमारी पार्टी ही है जो दम भरके कहती है कि जो हमने कहा वह करके दिखाया. दूसरी पार्टी यह नही कह सकती. अपने काम का रिपोर्ट कार्ड बताने की संस्कृति पीएम नरेंद्र मोदी ने शुरू की है. सपा और बसपा पर हमला बोलते हुए कहा कि इनकी सरकारों में थाने और तहसीले एक विशेष वर्ग को दिए जाते थे. मुजफ्फरनगर दंगों के लिए सपा को जिम्मेदार बताया. साथ ही गोरखपुर बम ब्लास्ट, रामपुर सीआरपीएफ पर आतंकी हमला करने वाले आतंकवादियों की मदद करने का आरोप भी लगाया. वह बोले सपा और गुंडा शब्द पर्यायवाची हैं.
ये भी पढ़ेंः पंजाब में लगा पूरा गांधी परिवार, यूपी में बिना सोनिया-मनमोहन के प्रचार...ये रही वजह
जेपी नड्डा ने कहा जब सपा सरकार के समय मे मुजफ्फरनगर में दंगे हुए थे. दंगो में अभियुक्त को अखिलेश यादव हवाई जहाज से बुलाकर लखनऊ में खातिरदारी करते थे. सुप्रीम कोर्ट ने खुद अखिलेश सरकार के लिए कहा था कि प्रशासन दंगे रोकने में नाकामयाब हुआ है. साथ ही यह भी कहा था कि सरकार कार्यवाही करने में भेदभाव कर रही है. उनकी सरकार में दंगे होते थे. सीएम योगी की पांच साल की सरकार में कोई भी दंगा नहीं हुआ.