मुरादाबाद: कांग्रेस ने मुरादाबाद लोकसभा सीट से मशहूर शायर इमरान प्रतापगढ़ी को चुनाव मैदान में उतारा है. मंगलवार को लोकसभा चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने से पहले कांग्रेस कार्यकर्ता और नेता अंबेडकर पार्क में जमा हुए. नामांकन से पहले कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए इमरान प्रतापगढ़ी पूरे रंग में नजर आए. और उन्होंने मंच से शायरी सुनाकर लोगों को जोड़े रखा.
चुनावी मैदान में अपनी जीत के लिए उम्मीदवार एड़ी-चोटी का जोर लगा देते हैं. चुनावी मौसम में पार्टियों के उम्मीदवार अपनी जीत के लिए कुछ भी कर गुजरने को तैयार रहते हैं. भाजपा सांसद हेमा मालिनी जहां मथुरा के खेतों में गेंहू काटती नजर आईं तो वहीं भाजपा के प्रवक्ता संबित पात्रा गरीब के घर खाना खाने को लेकर चर्चा में आ चुके हैं. मुरादाबाद में कांग्रेस ने शायरी की दुनिया में मशहूर इमरान प्रतापगढ़ी को मैदान में उतारा है तो भला वह अपना हुनर दिखाने से कैसे पीछे रहते. आज नामांकन से ठीक पहले इमरान प्रतापगढ़ी पूरे शायराना अंदाज में नजर आए और उन्होंने एक के बाद एक कई शायरियां सुनाकर कार्यकर्ताओं के दिल में जगह बनाने की कोशिश की.