मुरादाबाद: पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला अपने ही घर में मृत अवस्था में मिली है. परिजनों का आरोप है कि पति अपनी सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखता था. इसका पत्नी विरोध करते थी, तो पति उसके साथ मारपीट करता था. शुक्रवार रात इसी बात को लेकर आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है.
पति की हो चुकी थीं दो शादियां
- मामला जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
- शुक्रवार देर रात महिला का शव उसी के घर में मिलने से सनसनी फैल गई.
- महिला की शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी.
- युवक की इससे पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं, जबकि महिला की यह दूसरी शादी थी.
- पहली शादी से महिला की एक बेटी भी है, जो शादी के बाद से महिला के साथ पति के घर में रहती थी.