उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: घर में मिला महिला का शव, परिजनों ने पति पर लगाया हत्या का आरोप - मुरादाबाद में अपराध

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में महिला का शव उसी के घर में मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. परिजनों ने महिला के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.

etv bharat
महिला की हत्या.

By

Published : Nov 30, 2019, 6:53 PM IST

मुरादाबाद: पाकबड़ा थाना क्षेत्र में एक महिला अपने ही घर में मृत अवस्था में मिली है. परिजनों का आरोप है कि पति अपनी सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखता था. इसका पत्नी विरोध करते थी, तो पति उसके साथ मारपीट करता था. शुक्रवार रात इसी बात को लेकर आरोपी ने पत्नी की हत्या कर दी. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है. पुलिस का कहना है मामले की जांच की जा रही है.

मुरादाबाद में महिला की हत्या.

पति की हो चुकी थीं दो शादियां

  • मामला जनपद के पाकबड़ा थाना क्षेत्र के एक गांव का है.
  • शुक्रवार देर रात महिला का शव उसी के घर में मिलने से सनसनी फैल गई.
  • महिला की शादी गांव के ही एक युवक से हुई थी.
  • युवक की इससे पहले भी दो शादियां हो चुकी हैं, जबकि महिला की यह दूसरी शादी थी.
  • पहली शादी से महिला की एक बेटी भी है, जो शादी के बाद से महिला के साथ पति के घर में रहती थी.

परिजनों ने लगाया यह आरोप

  • परिजनों का आरोप है कि पति अपनी सौतेली बेटी पर बुरी नजर रखता था.
  • पत्नी इसका विरोध करती तो उसके साथ मारपीट करता था.
  • इसी वजह से पत्नी ने अपनी बेटी को एक रिश्तेदार के घर भेज दिया था.
  • शुक्रवार रात पति ने बेटी को घर बुलाने की जिद की, इसको लेकर दोनों में कहासुनी हुई.
  • पत्नी के विरोध करने पर पति ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी.

परिजनों ने मृतका के पति पर हत्या का आरोप लगाया है. परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में कार्रवाई की जाएगी.
-लल्लन सिंह, सीओ

इसे भी पढ़ें- फंदे से लटकता मिला विवाहिता का शव, मायके वालों ने लगाया हत्या का आरोप

ABOUT THE AUTHOR

...view details