मुरादाबाद: भारत और चीन में खूनी संघर्ष में भारतीय सेना के 20 जवान शहीद होने के बाद समूचे देश में चीन का विरोध हो रहा है. देश की जनता अपने-अपने तरीके से चीन का विरोध कर रही है. जिले में हिन्दू समाज पार्टीने रविवार कोचीन के राष्ट्रपति की शव यात्रा निकाली. इसके बाद दाह संस्कार कर राष्ट्रपति की अस्थियों को नाली में विसर्जित कर दिया.
लोगों का कहना है कि सरकार हमको आदेश दे, हम बॉर्डर पर जाकर चीन से युद्ध करने के लिए तैयार हैं. भारतीय सीमा पर की गई घुसपैठ और खूनी संघर्ष के बाद मुरादाबाद में लोग बहुत ही आक्रोशित हैंं. जिले में विरोध प्रदर्शन थमने का नाम नहीं ले रहा है. हिन्दू समाज की तरफ से चीन के विरोध में चीन के राष्ट्रपति की शव यात्रा निकाली गई.
विधि-विधान से निकाली गई शव यात्रा
लोगों ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की शव यात्रा पूरे विधि-विधान से निकाली. सबसे पहले अर्थी तैयार कर चीनी राष्ट्रपति का पुतला रखकर शव यात्रा को मानसरोवर से निकाला गया. इसके बाद चीनी सरकार मुर्दाबाद के नारे लगाए गए. मुरादाबाद दिल्ली नेशनल हाई-वे पर आकर अर्थी को नीचे रखकर उसका दाह संस्कार किया गया. लोगों ने पुतले का दाह संस्कार करने के बाद अस्थियों को नाली में विसर्जित कर दिया.