मुरादाबादः लॉकडाउन में किसी परिवार को कोई परेशानी न हो और कोई भूखा न सोए इसके लिए सरकारी और लोगों ने निजी तौर पर पूरे इंतजाम किए हैं. ऐसे ही इंतजाम थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्रवासियों के लिए किए हैं. जिले में रास्ते से गुजरने वालों को भी खाना खिलाया जाता है. साथ ही शहर में किसी भी पीआरवी पर खाने और राशन के लिए सूचना आती है तो उसको सुविधा मुहैया कराई जाती है.
देश में आई आपदा में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. किसी तरह के भेदभाव को दर किनार करके केवल सेवाभाव से लोगों की मदद कर रहे हैं. लोगों की मदद और खाने-पीने के साथ हर व्यवस्था की जिम्मेदारी मझोला थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और लकड़ी फाजलपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने अपने कंधों पर उठा रखी है. जरूरतमंद लोगों को एक फोन कॉल पर उनके घर तक खाना पहुंचाना. राहगीरों को खाना खिलाने का कार्य सुबह से शुरू होकर रात दस बजे तक चलता है.