उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी ने उठाई अपने क्षेत्र की जिम्मेदारी, बंटवा रहे राशन और खाना

यूपी के मुरादाबाद में लॉकडाउन के चलते मझोला थानाध्यक्ष और लकड़ी फाजलपुर चौकी इंचार्ज लोगों को मुफ्त खाना खिला रहे हैं. साथ ही जिन लोगों के पास राशन नहीं है, उनको राशन उपलब्ध करा रहे हैं.

free food give to poor people during lockdown in moradabad
थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी बंटवा रहे राशन और खाना.

By

Published : Mar 31, 2020, 10:38 AM IST

मुरादाबादः लॉकडाउन में किसी परिवार को कोई परेशानी न हो और कोई भूखा न सोए इसके लिए सरकारी और लोगों ने निजी तौर पर पूरे इंतजाम किए हैं. ऐसे ही इंतजाम थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी ने अपने क्षेत्रवासियों के लिए किए हैं. जिले में रास्ते से गुजरने वालों को भी खाना खिलाया जाता है. साथ ही शहर में किसी भी पीआरवी पर खाने और राशन के लिए सूचना आती है तो उसको सुविधा मुहैया कराई जाती है.

देश में आई आपदा में लोग एक-दूसरे की मदद के लिए आगे आ रहे हैं. किसी तरह के भेदभाव को दर किनार करके केवल सेवाभाव से लोगों की मदद कर रहे हैं. लोगों की मदद और खाने-पीने के साथ हर व्यवस्था की जिम्मेदारी मझोला थानाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह और लकड़ी फाजलपुर चौकी इंचार्ज वीरेंद्र सिंह ने अपने कंधों पर उठा रखी है. जरूरतमंद लोगों को एक फोन कॉल पर उनके घर तक खाना पहुंचाना. राहगीरों को खाना खिलाने का कार्य सुबह से शुरू होकर रात दस बजे तक चलता है.

इसे भी पढ़ें-मुरादाबाद: लॉकडाउन के बाद तमिल मजदूरों की कॉलोनी में पसरा सन्नाटा, कच्चे चावल खा रहे लोग

एसआई वीरेंद्र सिंह ने बताया कि मझोला थानाध्यक्ष और लाकड़ी फाजलपुर चौकी इंचार्ज की तरफ से राहगीरों और जरूरतमंद लोगों के लिए खाना और राशन की व्यवस्था की गई है. कुछ घरों को चिह्नित किया गया है, जिनके घर राशन भी भेजा जाता है. प्रत्येक दिन करीब एक हजार लोगों के खाने और राशन की व्यवस्था कराई जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details