मुरादाबाद:जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र में एक मकान के तहखाने में पिता और दो बेटों सहित चार लोगों के शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. चारों लोगों की मौत जहरीली गैस के रिसाव की वजह से हुई है.
जनपद के डिलारी थाना क्षेत्र के गांव राजपुर केसरिया के निवासी राजेन्द्र की गांव में सीमेंट की दुकान है. सीमेंट की दुकान के नीचे एक तहखाना भी बना रखा है. जिसमें सोमवार को देर रात राजेन्द्र सहित उसके दो बेटे हरिकेश, प्रीतम सहित एक और अन्य व्यक्ति रमेश का शव तहखाने में पड़ा मिला.
तहखाने में हुई जहरीली गैस के रिसाव की जानकारी देते स्थानीय और डॉक्टर सोमवार की बीती देर रात राजेन्द्र अपने दोनों बेटों और नौकर के साथ सीमेंट की दुकान के नीचे बने तहखाने में थे. तहखाने के अंदर से काफी देर तक जब कोई आवाज नहीं आई तो राजेंद्र सिंह की पत्नी फूलवती वहां पहुंची तो देखा कि चारों लोग बेहोशी की हालत में पड़े हैं. फूलवती ने शोर मचाकर आसपास के लोगों को बुलाया. वहां पहुंचे लोगों को तहखाने से अजीब सी गंध और सांस लेने में तकलीफ होने लगी. गांव के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने हालात देखकर अंदाजा लगाया कि यहां किसी तरह की जहरीली गैस का रिसाव हुआ है.पुलिस ने पहले वहां पानी का छिड़काव कराकर चारों लोगों को बाहर निकलवाया, लेकिन तब तक चारों लोगों की मौत हो चुकी थी.
मृतक राजेन्द्र हरियाणा मार्का की 250 पेटी शराब के पकड़ा गया था. वह इस मामले में जेल जा चुका है. सूत्रों की मानें तो तहखाने में हरियाणा मार्का की शराब की मिली है, तहखाने में बहुत ज्यादा घुटन और सीलन है. साथ ही उसमें गोबर और उसके उपले रखे हैं, जिसकी वजह से जहरीली गैस बनी और चारों की दम घुटने से मौत हो गई. जांच के लिए आबकारी विभाग की टीम को भी मौके पर बुला लिया गया है.
सीओ ठाकुरद्वारा डॉ. अनूप सिंह ने बताया कि एक तहखाने में चार लोगों की दम घुटने से मौत की सूचना प्राप्त हुई है. मौके पर पहुंचकर शवों पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. शुरुआती जांच में किसी जहरीले पदार्थ को बनाने से निकलने वाली गैस से चारों की दम घुटने से मौत हुई है. फॉरेंसिक टीम सहित आबकारी विभाग की टीम को जांच के लिए मौके पर बुला लिया गया है.
जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि डिलारी थाना क्षेत्र में तहखाने में जहरीली गैस फैलने से 4 लोगों की मौत हो गई है. मृतक की दुकान के पीछे तहखाने में गोबर के उपले रखे थे. जिससे मीथेन गैस बन गई और यही मौत का कारण बनी. बाकी पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि मौत किन कारणों से हुई है. मृतक पहले भी शराब के मामले में जेल जा चुका है अभी कुछ दिन पहले ही वह जेल से बाहर आया था. अंदर जो तहखाने बने है उनमें गैस का और रिसाव नहीं हो और कोई और हादसा नहीं हो. इसलिए उनको तोड़ा जा रहा है.
इसे भी पढे़ं-पंचायत चुनाव में बांटने के लिए जा रही अवैध शराब की खेप के साथ दो गिरफ्तार