उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: कपड़ा दुकान में लगी भीषण आग, लाखों का सामान खाक - moradabad fine in cloth shop

यूपी के मुरादाबाद में देर रात अचानक से रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लग गई. आग लगने से लाखों के नुकसान की आंशका लगाई जा रही है. वहीं आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है.

etv bharat
कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक.

By

Published : Dec 23, 2019, 9:03 AM IST

मुरादाबाद: जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में देर रात एक दुकान में आग लगने से हड़कम्प मच गया. रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है. व्यापारी के मुताबिक दुकान में लगभग 25 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था.

कपड़ा दुकान में लगी आग, लाखों का सामान खाक.
  • घटना जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र की है.
  • रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई.
  • आग लगने से करीब 25 लाख रुपये का सामान खाक हुआ है.
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
  • आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है.

पढ़ें:CAA PROTEST: मुरादाबाद में 10 हजार से अधिक उपद्रवियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

रेडीमेड कपड़ों की दुकान में आग लगने की असल वजह तो जांच के बाद ही सामने आएगी, लेकिन हादसे के बाद दमकल कर्मियों को भी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. तंग गलियों और भीड़भाड़ की वजह से दमकल कर्मी आधे घंटे बाद मौके पर पहुंच पाए .
सत्येंद्र सिंह, फायर ऑफिसर

ABOUT THE AUTHOR

...view details