मुरादाबाद: जनपद के गलशहीद थाना क्षेत्र में देर रात एक दुकान में आग लगने से हड़कम्प मच गया. रेडीमेड कपड़ों की दुकान में लगी इस आग को बुझाने के लिए दमकल कर्मियों को एक घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. वहीं आग लगने के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है. शुरुआती जांच में शॉर्ट सर्किट होने की आशंका जताई जा रही है. व्यापारी के मुताबिक दुकान में लगभग 25 लाख रुपये का सामान रखा हुआ था.
- घटना जिले के गलशहीद थाना क्षेत्र की है.
- रेडीमेड कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई.
- आग लगने से करीब 25 लाख रुपये का सामान खाक हुआ है.
- सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.
- आग लगने की वजह अभी सामने नहीं आ पाई है.