उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: प्रेम-प्रसंग के चलते पिता-भाई ने की युवती की हत्या - प्रेम प्रसंग के चलते हत्या

मुरादाबाद जिले में दो दिन पूर्व एक युवती की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया था. पुलिस ने जांच-पड़ताल करते हुए देर रात युवती के आरोपी पिता व भाई को गिरफ्तार कर लिया.

पिता-भाई ने की युवती की हत्या
पिता-भाई ने की युवती की हत्या

By

Published : Jun 19, 2020, 7:57 AM IST

मुरादाबाद:जिले में प्रेम-प्रसंग के चलते पिता और भाई ने एक बीए की छात्रा की गला घोंटकर हत्या कर दी. जब परिजन युवती का अंतिम संस्कार करने जे रहे थे तभी पुलिस ने रोक दिया. हत्या की आशंका के चलते पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया. रिपोर्ट आने के बाद पुलिस ने देर रात मृतका के पिता और भाई को गिरफ्तार कर लिया.

पिता-भाई ने की युवती की हत्या

दो दिन पहले हुई थी हत्या

मामला मुरादाबाद जिले के सिविल लाइन थाना क्षेत्र के हरथला सोनकपुर का है. जहां दो दिन पहले बुधवार को एक छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. परिजनों ने छात्रा की मौत की वजह बीमारी होना बताया और शव के अंतिम संस्कार की तैयारी कर ली थी. इसी दौरान पुलिस को युवती की हत्या की जानकारी मिली. जानकारी पर पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया.

पुलिस ने पिता-भाई को किया गिरफ्तार
पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार युवती की गला घोंटकर हत्या की गई है. वहीं परिजन इस बात से इनकार कर रहे हैं. जिसके बाद इलाकाई चौकी इंचार्ज ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. जांच में देर रात पुलिस ने युवती के पिता जब्बर सिंह और भाई सचिन को गिरफ्तार कर हत्या का खुलासा कर दिया.

प्रेम-प्रसंग का था मामला
आरोपी पिता ने बताया कि युवती का एक युवक से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. कुछ दिन पहले छात्रा अपना घर छोड़कर प्रेमी के साथ चली गई थी. समाज में हो रही बदनामी के चलते किसी तरह युवती को घर लाया गया और प्रेमी से मिलने से मना किया गया. युवती ने बात का विरोध किया तो गला दबाकर हत्या कर दी गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details