मुरादाबाद: प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन, नेशनल हाइवे किया जाम
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले प्रदेश सरकार के खिलाफ किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने नेशनल हाइवे पर जाम भी लगा दिया.
किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन.
मुरादाबाद:जिले में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले बुधवार को नेशनल हाइवे पर जाम लगाया गया. प्रदर्शन कर रहे किसानों ने गन्ने की होली जलाई. साथ ही प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
- मूंढापांडे थाना क्षेत्र के नेशनल हाइवे पर किसानों ने प्रदेश सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया.
- भाकियू के तहसील प्रभारी जितेन्द्र विश्नोई ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा पिछले तीन वर्षों से गन्ना मूल्य में कोई वृद्धि नहीं की गई है.
- स्वामी नाथन आयोग की रिपोर्ट के अनुसार, किसानों की गन्ना फसल के दाम प्रतिवर्ष बढ़ना चाहिए, जिसके विरोध में पूरे प्रदेश के किसानों द्वारा ये सांकेतिक प्रदर्शन किया जा रहा है.
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार पता नहीं कौन से मंत्र से किसानों की आय दोगनी करेगी.
- किसानों की मांग है कि जो पूर्व सरकारों द्वारा मिल मालिकों का दो हजार करोड़ रुपये का ब्याज माफ कर दिया गया था, वह माननीय उच्च न्यायलय के आदेशानुसार भुगतान किया जाए.
- इन्हीं सब मांगों को लेकर 21 दिसंबर को प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर कृषि यंत्रों के साथ हल क्रान्ति आन्दोलन किया जाएगा.
Last Updated : Dec 11, 2019, 5:42 PM IST