उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: तस्करी कर लाई जा रही 36 लाख मूल्य की अवैध शराब बरामद, ड्राइवर और क्लीनर फरार - तस्करी कर लाई जा रही अवैध शराब बरामद

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में पुलिस और आबकारी विभाग की टीम ने पंजाब से तस्करी कर लाई जा रही भारी मात्रा में अवैध शराब की पेटियां बरामद की है. बरामद शराब की कीमत 36 लाख रुपये बताई जा रही है.

etv bharat
ट्रक से अवैध शराब की खेप बरामद

By

Published : Jan 17, 2020, 9:27 AM IST

मुरादाबाद:जिले के मझोला थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में तलाशी के दौरान आबकारी विभाग ने एक ट्रक को पकड़ा, जिसमें 36 लाख रुपये मूल्य की शराब रखी गई थी. शराब से भरा ट्रक सम्भल से मुरादाबाद की तरफ लाया जा रहा था. चेकिंग के दौरान ही ट्रक ड्राइवर और क्लीनर मौके से फरार हो गए. पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

ट्रक से अवैध शराब की खेप बरामद.

अवैध शराब का जखीरा बरामद
मामला जिले के मझोला थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर का है. बुधवार को पुलिस और आबकारी टीम की संयुक्त चेकिंग के दौरान तस्करी कर लाई जा रही शराब से लदा ट्रक बरामद किया गया. हालांकि मौके से ट्रक चालक और क्लीनर फरार हो गए. ट्रक में से सात सौ पेटी अंग्रेजी शराब की पेटियां रखी हुई थी, जिनकी कुल कीमत 36 लाख रुपये बताई जा रही है.

मझौला थाना क्षेत्र में मुकदमा दर्ज
ट्रक में बरामद शराब पंजाब के मोहाली में तैयार की गई है और शराब माफिया इसे तस्करी कर बिहार ले जा रहे थे. बरामद ट्रक अमरोहा निवासी एक व्यक्ति का बताया जा रहा है, जिससे पूछताछ के लिए पुलिस टीम अमरोहा रवाना हुई है. मौके से फरार ट्रक चालक और क्लीनर को तलाश कर उनकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है. आबकारी विभाग की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.

इसे भी पढ़ें:- बागपत: अवैध शराब की बड़ी खेप बरामद, ट्रक चालक फरार

ABOUT THE AUTHOR

...view details