मुरादाबाद: सरकार की ओर से बिजली उपभोक्ताओं को लगातार सहूलियतें प्रदान करने की कोशिश की जा रही है. इसी क्रम में अब मुरादाबाद जिले के लोगों को बिजली बिल जमा करने के लिए बिजली दफ्तर के चक्कर लगाने की जरूरत नहीं होगी. उपभोक्ता सार्वजनिक खाद्यान्न वितरण प्रणाली यानी कोटे की दुकानों पर भी मशीन के सहारे बिजली बिल जमा करवा सकेंगे. इसके लिए आपूर्ति विभाग 7 जनवरी से राशन दुकानदारों को प्रशिक्षण दिलवाने की तैयारी में लगा हुआ है. प्रशिक्षण मिलने के बाद 8 जनवरी से राशन की दुकानों पर बिजली बिल जमा किए जा सकेंगे. यह कवायद इसलिए भी की जा रही है, क्योंकि कोटेदारों की आय में वृद्धि की जा सके.
यह है पूरी योजना
मुरादाबाद के बिजली उपभोक्ताओं के लिए एक खुशखबरी है. यहां खाद एवं रसद विभाग की ओर से संचालित की जाने वाली राशन की दुकानों पर भी बिजली उपभोक्ता अब अपने बिजली बिलों को जमा कर सकेंगे. मशीन के सहारे बिजली का बिल जमा करने के लिए अब कोटेदारों को खाद्य एवं रसद विभाग प्रशिक्षण देने की तैयारी में लगा हुआ है. आने वाले दो-तीन दिनों में प्रशिक्षण करवा कर, आगामी 8 जनवरी से उपभोक्ताओं के बिजली बिल जमा करने की कवायद शुरू कर दी जाएगी.
क्या है इस योजना का मकसद
दरअसल, कोटेदार लंबे समय से अपना कमीशन बढ़ाने की मांग कर रहे थे. सरकार के सामने जहां कोटेदारों का कमीशन बढ़ाने की चुनौती थी, वहीं बिजली उपभोक्ताओं को आने वाली दिक्कतों को कम करने की भी चुनौती थी. इन्हीं चुनौतियों से निपटने के लिए सरकार ने कोटेदारों को कमीशन आधारित तरीके से बिजली बिल जमा करने के लिए प्रशिक्षण दिलाना शुरू किया है. इस कवायद से न केवल कोटेदारों की आय में वृद्धि होगी, बल्कि बिजली उपभोक्ताओं को अपने आसपास के राशन की दुकानों पर बिल जमा करने की सहूलियत मिल सकेगी.