मुरादाबाद : श्रम विभाग ने मुरादाबाद मंडल के श्रमिकों की बेटियों के लिए सोमवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया. विवाह के बंधन में बंधी श्रमिकों की 2754 बेटियों को आशीर्वाद देने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी पहुंचे. सामूहिक विवाह कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म के अनुसार वैवाहिक जोड़ो की शादी कराई गई. सीएम ने नए जोड़ों को मंच पर बुलाकर शादी का प्रमाण पत्र और आशीर्वाद दिया.
वैवाहिक बंधन में बंधी 2754 बेटियां, सीएम योगी ने दिया आशीर्वाद - 2754 श्रमिकों की बेटियों का विवाह
मुरादाबाद मंडल के श्रमिकों की बेटियों के लिए श्रम विभाग ने सोमवार को सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया. श्रमिकों की 2754 बेटियों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पंहुचकर आशीर्वाद दिया.
मुरादाबाद में श्रम विभाग ने हिन्दू, मुस्लिम, सिख, ईसाई और बौद्ध धर्म को मानने वाले श्रमिकों की 2754 बेटियों की शादी के लिए सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया. सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन मुरादाबाद के बुद्धि विहार के मैदान में किया गया. इस दौरान विवाह के बंधन में बंधने वाले जोड़ों के परिवार के सदस्य भी उपस्थित थे. सभी के लिए श्रम विभाग ने भोजन की व्यवस्था की थी. शादी के पंडाल के बाहर विभाग ने बैंड-बाजे का भी इंतजाम किया गया था. सभी धर्मों के जोड़ों की उनके धर्म के रीति रिवाज के अनुसार शादी कराई गई.
वैवाहिक कार्यक्रम में वर-वधु को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंच पर बुलाकर प्रमाण पत्र सौंप आशीर्वाद दिया. मंच से सभी वैवाहिक बंधन में बंधे वर-वधु को सीएम ने शुभकामनाएं दीं. श्रमिकों की बेटियों के वैवाहिक कार्यक्रम में हिन्दू, मुस्लिम, सिक्ख, ईसाई और बौद्ध धर्म के युवक-युवतियों की शादी कराई गई. जोड़ों की शादी उनके धर्मों के अनुसार इस वैवाहिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया.