मुरादाबाद: जिले में एक बहु ने अपने रिटायर्ड दारोगा ससुर पर डरा धमकाकर कई बार दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत की है. पीड़िता का कहना है कि विरोध करने पर ससुर और उसके परिवार वालों ने जान से मारने की धमकी भी दी. उधर, पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है.
मुरादाबाद: बहू ने रिटायर्ड दारोगा ससुर पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - moradabad news
मुरादाबाद में एक महिला ने अपने रिटायर्ड दारोगा ससुर पर दुष्कर्म और मारपीट का आरोप लगाया है. पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की जांच की जा रही है. दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
आजमगढ़ की रहने वाली पीड़िता की शादी 14 महीने पहले बिलारी में हुई थी. पीड़िता का आरोप है कि शादी के चार महीने बाद से उसके ससुर जो दारोगा के पद से रिटायर्ड हुए है. उन्होंने तमंचे चाकू की नोक पर उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद इस बात को लेकर परिवार के लोगों में पंचायत हुई और मेरे ससुर ने अपनी गलती मानी.
पीड़िता ने कहा कि कुछ दिन बाद फिर से मेरे ससुर ने दुबारा से दुष्कर्म किया और किसी से यह बात बताने पर मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी. मुझे कमरे में बंद करके रखा जाता है और मुझे रोज पीटा जाता है. मेरे पति अपने पिता से बहुत डरते है. वहीं, मेरे ससुर मेरे साथ शादी करने की बात कहते है. यह बात अब मैंने अपने परिवार वालों को बताई तो वह मेरी ससुराल आए, जिनके साथ भी मारपीट की गई.