मुरादाबाद:मझोला थाना क्षेत्र की मंडी समिति में शनिवार को दिन ढलते ही ताबड़तोड़ फायरिंग और बमबारी से अफरा-तफरी मच गई. लोग जान बचाने के लिए अपने घरों में छिप गए. इस दौरान 12वीं के छात्र समेत तीन लोग घायल हो गए. गंभीर रूप से घायल छात्र को कांठ रोड स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहीं अन्य दो घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है. घटना मंडी समिति से मात्र 50 मीटर की दूरी की है. एसपी सिटी और एएसपी ने अस्पताल पहुंचकर घायल के परिजनों से पूछताछ की. घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है.
मंडी समिति में युवकों पर ताबड़तोड़ फायरिंग. क्या है पूरा मामला
शहर कोतवाली क्षेत्र के कंजरी सराय निवासी सतीश कश्यप टाउन हाल पर पार्किंग के बराबर में टिक्की समोसे का ठेला लगाते हैं. उनका 17 वर्षीय पुत्र देव कश्यप 12वीं का छात्र है. बीते शनिवार 5 मई की शाम वह बाइक में पेट्रोल डलवाने के लिए कहकर घर से निकला था. रास्ते में मोहल्ले में ही रहने वाला उसका दोस्त बीनू और ताड़ीखाना निवासी गोलू भी मिल गए. तीनों दोस्त बाइक पर सवार होकर मंडी समिति पहुंच गए. कुछ देर बाद दूसरी बाइक पर सवार होकर एकता कालोनी निवासी अमन ठाकुर भी वहां पहुंच गया. पुराने किसी विवाद को लेकर दोनों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते दोनों ओर से फायरिंग और बमबाजी होने लगी. इससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई.
गोली लगने से देव कश्यप गंभीर रूप से घायल हो गया. जबकि गोलू और बीनू बम की चपेट में आकर जख्मी हो गए. सूचना मिलते ही देव कश्यप का दोस्त शलभ गुप्ता मौके पर पहुंचा और घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया. चिकित्सकों ने देव कश्यप की हालत गंभीर बताते हुए उसे हायर सेंटर रेफर कर दिया. गोलू और बीनू को भर्ती कर उपचार शुरू कर दिया.
देर शाम बमबारी से पुलिस में मचा हड़कंप
बमबारी और फायरिंग की जानकारी मिलते ही पुलिस में भी हड़कंप मच गया. आनन-फानन में एएसपी अनिल कुमार यादव मौके पर पहुंच गए. उन्होंने घटना के बारे में आसपास मौजूद लोगों से पूछताछ की, लेकिन घटना के कारण का खुलासा नहीं हो सका. इसके बाद एसपी सिटी अमित कुमार आनंद निजी अस्पताल पहुंचे और घायल छात्र के परिजनों से पूछताछ की. परिजन भी कोई खास जानकारी नहीं दे सके. पुलिस घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
पुराने किसी विवाद का बदला लेने के लिए किया गया हमला:-
इस घटना में एकता कालोनी निवासी अमन ठाकुर का नाम सामने आया है, जिसका ताड़ीखाना निवासी देव कश्यप और उसके साथियों से कुछ दिन पहले विवाद हुआ था. अमन ठाकुर ने देख लेने की चेतावनी दी थी. शनिवार को गोलू, देव और उनके साथियों के मंडी समिति होने की सूचना अमन को मिल गई, जिसके बाद अमन ने अपने साथियों के साथ इन पर फायरिंग और बम से हमला कर दिया.
घायल बीनू ने दी घटना की जानकारी
बमबारी में घायल बीनू ने बताया कि मंडी समिति में से आ रहे थे. उन्होंनें एक दम हमारे ऊपर फायरिंग और बमबाजी की, जिससे हम तीन लोग घायल हो गए. मुझे काफी चोट आई है. एक मेरा भाई उसको होश नहीं है. हमला करने वाले कितने लोग थे, जानकारी नहीं है. वहीं जिला अस्पताल की इमरजेंसी में तैनात डॉक्टर अरुण तोमर ने जानकारी दी कि हमारे पास दो तीन लड़के घायल अवस्था में आए हैं. देव नाम के युवक को काफी ज्यादा चोट आई है. सिर से लेकर पैर तक पूरे शरीर पर चोट है. हमला किस चीज से हुआ है, यह एक्स-रे के बाद ही हम बता सकते हैं.
इसे भी पढ़ें:थाने में आपस में यूं भिड़े भाजपाई, देखिए पुलिस ने कैसे लाठियों से खदेड़ा
जल्द पकड़े जाएंगे आरोपी
एसपी सिटी अमित कुमार आनंद का कहना है कि गोली मारने की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची है. घायलों का इलाज कराया जा रहा है, जानकारी की जा रही है. एक आरोपी का नाम सामने आया है. जल्द सभी आरोपी पकड़े जायेंगे.