मुरादाबादःजिल के मझोला थाना क्षेत्र में शनिवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी. पुलिस ने मुठभेड़ मे 7 साल के बच्चे को किडनैंप करने वाले 2 गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से बच्चों को भी सकुशल बरामद कर लिया. मुठभेड़ में पुलिस की गोली लगने से दोनों बदमाश भी घायल हो गए. वहीं, मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी बदमाशों की गोली से घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है.
एसएसपी हेमराज मीणा ने बताया कि बुद्धि विहार कॉलोनी के सेक्टर 9बी के रहने वाले नवनीत गुप्ता एक निजी मोबाइल ऑपरेटर कंपनी में इंजीनियर है. उनका बेटा वैदिक (7) कक्षा 2 का छात्र है. शनिवार को वो घर के बाहर साइकिल चला रहा था, तभी कार सवार बदमाश आएं और घर के बाहर से ही उसे किडनैप कर लिया. किडनैपिंग के कुछ समय बाद बदमाशों ने नवनीत को फोन कर बच्चे के किडनैपिंग की खबर दी और उसे छोड़ने के एवज में 40 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. बदमाशों ने नवनीत की उसके बेटे वैदिक से बात कराई और फोन काट दिया. नवनीत पुलिस को इसकी सूचना दी थी.
एसएसपी के अनुसार, सूचना के आधार पर मामला दर्ज कर 5 टीमों का गठन किया गया. सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इसके बाद रविवार सुबह को बदमाशों की कार बिलारी की तरफ जाते हुए ट्रेस किया गया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर पहुंचकर चेंकिग अभियान शुरू किया. कुछ देर बाद बदमाशों की कार सामने से आती दिखी. पुलिस ने कार को रोकने की कोशिश की. खुद को पुलिस से घिरा देख बदमाशों ने कार छोड़ दी और पुलिस पर फायरिंग कर जंगल की तरफ भागने लगे. बदमाशों की फायरिंग से एक एसआई अनुज घायल हो गए.