मुरादाबाद:जिले के एक निजी मेडिकल कॉलेज में सात साल की बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की हालत गम्भीर होने पर 6 अप्रैल को कोरोना टेस्ट के लिए जिला अस्पताल की टीम बुलाकर सैंपल जांच के लिए भेजा गया था. बच्ची की मौत के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया. टीम ने गांव पहुंचकर परिवार व रिश्तेदारों के घरों के बाहर होम क्वारंटाइन नोटिस चस्पा कर दिया. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि अगर रिपोर्ट निगेटिव आती है तो नोटिस हटा लिया जाएगा.
भगतपुर थाना क्षेत्र के मझरा बेरखेडा चक में संदिग्ध कोरोना संक्रमित बच्ची की टीएमयू हॉस्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गई. 6 अप्रैल को तबियत ज्यादा खराब होने की वजह से कोरोना आशंकित मानकर जिला अस्पताल को सूचना दी. जिस पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने हॉस्पिटल पहुंचकर सैंपल लेकर जांच के लिए भेज दिया. जिसकी रिपोर्ट 9 अप्रैल तक आएगी. लेकिन रिपोर्ट आने से पहले ही बच्ची की मौत हो गयी. बच्ची की मौत की सूचना मिलते ही स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया.