मुरादाबाद: प्रदेश सरकार के चिकित्सा शिक्षा मंत्री सुरेश खन्ना ने मंगलवार को मुरादाबाद जिले में कोरोना मामलों की समीक्षा बैठक की. मंत्री ने सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद कोरोना मरीजों के इलाज के लिए जिले में बनाए गए कोविड-19 अस्पताल का भी निरीक्षण किया और इलाज के बाद स्वस्थ हुए कोरोना संक्रमित मरीजों से भी बातचीत की.
बैठक के बाद सर्किट हाउस में मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए कैबिनेट मंत्री ने कहा कि सरकार कोरोना से लड़ने के सभी इंतजाम कर रही है लेकिन नियमों का पालन जनता को ही करना होगा. कोरोना के बढ़ते मामलों को लेकर कैबिनेट मंत्री ने दो टूक कहा कि सरकार लोगों को मास्क दिला सकती है लेकिन मुंह पर मास्क लगाने की जिम्मेदारी जनता की है.
कैबिनेट मंत्री ने कहा कि शुरुआत में प्रदेश सरकार के पास एक दिन में महज दो हजार टेस्ट की सुविधा मौजूद थी लेकिन अब सरकार के प्रयासों से रोजाना 10 हजार मरीजों के सैंपल की जांच की जा रही है. प्रदेश सरकार जल्द ही प्रदेश के सभी मेडिकल कालेजों में कोरोना लैब की स्थापना करने जा रही है, जिसके बाद कोरोना की ज्यादा जांच की जाएगी.