उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रबुद्धजन सम्मेलन में बोले CM योगी, यूपी को इकनॉमी में नंबर वन बनाना है - मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुरादाबाद में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने लोगों संबोधिति करते हुए कहा कि यूपी को इकनॉमी में नंबर वन बनाना है, इसलिए वे मुरादाबाद आए हैं.

etv bharat
etv bharat

By

Published : Dec 2, 2022, 3:56 PM IST

मुरादाबाद: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) शुक्रवार को मुरादाबाद में प्रबुद्धजन सम्मेलन में शामिल हुए. सीएम योगी ने 424 करोड़ की 30 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया. जिसमें पीली कोठी स्थित इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और सोनकपुर ओवरब्रिज भी शामिल हैं.

सीएम योगी ने अपने संबोधन में (Yogi in moradabad enlightened conference) कहा कि प्रदेश में सुरक्षा का बेहतर वातावरण है. हम यूपी में किसी के साथ भेदभाव नहीं करते हैं. सबका साथ सबका विकास को ध्यान में रखकर भाजपा सरकार काम कर रही है. आज महिलाएं खुद को सुरक्षित महसूस कर रही हैं. यूपी में बहू बेटियां अब सुरक्षित हैं. सीएम योगी के साथ मंच पर विधायक रितेश गुप्ता, मेयर विनोद अग्रवाल सहित पूर्व सांसद कुंवर सर्वेश सिंह मौजूद रहे.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रबुद्ध सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि मुरादाबाद के कारीगरों ने अपने हुनर के माध्यम से मंच पर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाई. घरेलू मार्केट हो या दुनिया के किसी भी बाजार में 30,000 करोड़ रुपए से अधिक का प्रोडक्ट केवल मुरादाबाद में होता है. उन्होंने कहा कि अब जल्द ही यूपी देश में नंबर वन स्थान पर होगा और देश की नंबर इकॉनमी के रूप में यूपी को स्थापित करना है. सीएम योगी ने कही कि इसलिए वे मुरादाबाद में आए हैं.

पढ़ें-स्वतंत्र देव सिंह बने भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय कार्य समिति में सदस्य

मुरादाबाद के कारीगरों में प्रतिभा है. अगर थोड़ा भी सरकार के द्वारा उन्हें प्रोत्साहित किया जाए तो पूरी दुनिया में यहां के कारीगरों का सम्मान होगा. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री आवास योजना का मुरादाबाद में गरीबों को लाभ मिले. प्रदेश में 45 लाख गरीबों को यह सुविधा उपलब्ध करा चुके हैं. दो करोड़ ग्रामीण क्षेत्र में गरीबों को सुविधा का लाभ प्रदान करा चुके हैं. सीएम योगी ने जनपद के लोगों को बधाई दी. उन्होंने कहा कि विश्वास प्रकट करता हूं, सब मिलकर मुरादाबाद को एक सुंदर और स्मार्ट सिटी के रूप में योगदान देंगे.

पढ़ें-महिलाओं पर अभद्र टिप्पणी, आजम खान के खिलाफ एक और FIR दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details