उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मुरादाबाद: प्रेम सम्बन्ध के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या, पड़ोसियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - moradabad latest news

मुरादाबाद जिले के बिलारी थाना क्षेत्र के तेवर खास गांव में एक युवक की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. युवक छत पर सो रहा था तभी मोहल्ले के कुछ युवकों ने मिलकर उसपर चाकुओं से हमला कर दिया. घायल अवस्था में अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

etv bharat
प्रेम सम्बन्ध के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या

By

Published : Dec 8, 2019, 3:04 PM IST

मुरादाबाद:जनपद के बिलारी थाना क्षेत्र में देर रात एक युवक की हत्या से हड़कम्प मच गया. युवक की हत्या उसके पड़ोसियों ने उस वक्त की जब वह घर की छत पर सो रहा था. परिजनों के मुताबिक रात में पड़ोसी परिवार के पांच युवक घर में घुसे और चाकुओं से गोदकर युवक की हत्या कर फरार हो गए.

प्रेम सम्बन्ध के चलते युवक की चाकू से गोदकर हत्या.
क्या है पूरा मामला
  • बिलारी थाना क्षेत्र के तेवर खास गांव का मामला.
  • गांव निवासी शाहरुख नाम के युवक की देर रात चाकुओं से गोदकर हत्या कर दी गई.
  • परिजनों के मुताबिक, पड़ोस में रहने वाले युवक, मृतक से रंजिश रखते थे.
  • पड़ोसी परिवार को अपनी बहन से युवक के प्रेम सम्बन्ध का शक था.
  • यही वजह रही की युवक की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने पांच आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
  • शुरुआती पूछताछ में मामला प्रेम सम्बन्ध से जुड़ा बताया जा रहा है.

छत पर सो रहा था युवक
बताया जा रहा है देर रात शाहरुख घर की छत पर सोया हुआ था. पड़ोसी नदीम अपने दो भाइयों और दो दोस्तों के साथ छत पर पहुंचा. नदीम ने अपने साथियों के साथ मिलकर शाहरुख पर चाकुओं से हमला बोल दिया. शाहरुख के शोर मचाने पर उसके पिता छत पर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें भी घायल कर दिया. गम्भीर रूप से घायल शाहरुख को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details