मुरादाबाद: कोरोना संकट के चलते लागू लॉकडाउन से कई कारोबार बुरी तरह प्रभावित हुए हैं. मुरादाबाद जनपद में पौधों की नर्सरी से जुड़े लोग आजकल पौधों की बिक्री नहीं होने से खाली बैठे हैं. वहीं नर्सरी में रखे फूलों और दूसरे बागवानी के पौधे बड़े पैमाने पर बर्बाद हो रहे हैं. ऐसे में नर्सरी संचालकों के सामने दोहरी दिक्कत यह है कि एक तरफ ग्राहक न होने से पौधे नहीं बिक रहे हैं, वहीं स्टॉफ और पौधों के रख-रखाव का खर्चा लगातार बना हुआ है. लॉकडाउन के चलते लोगों के घरों में बागवानी का काम बंद है, जिससे नर्सरी संचालकों को हर रोज हजारों रुपये का नुकसान हो रहा है.
इंतजार में दम तोड़ रहे पौधे
गर्मी का मौसम शुरू होते ही नर्सरी में रखे पौधों में फूल खिल गए हैं, लेकिन लॉकडाउन के चलते ग्राहक यहां नजर नहीं आते. ग्राहकों के इंतजार में हर रोज फूलों के कई पौधे इंतजार में दम तोड़ रहे हैं और इसका खामियाजा नर्सरी चला रहे लोगों को उठाना पड़ रहा है.
सामान्य हालात में इन दिनों लोग बड़े पैमाने पर फूल और अन्य पौधों की खरीदारी करते थे, वहीं छुट्टियों के दौरान लोग घरों में बागवानी करके पौधे लगाते थे. लेकिन लॉकडाउन लागू होने के बाद लोग घरों से नहीं निकल पा रहे हैं, और न ही नर्सरी में काम करने वाले मजदूर लोगों के घर जा रहे हैं.